Midcap, Smallcap Stocks पैसा बनाने को हैं तैयार! Anil Singhvi से जानिये कहां खरीदें, कहां बेचें
Midcap-Smallcap Levels for Buying: अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने कहा कि पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में करेक्शन देखने को मिला था. कमजोरी का पहला संकेत मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों से आया था. इसके बाद सोमवार और मंगलवार को थोड़ा सा ठीक हुए.
Anil Singhvi ने बताए खरीदारी के लेवल्स
Anil Singhvi ने बताए खरीदारी के लेवल्स
Midcap-Smallcap Levels for Buying: ग्लोबल बाजार में कल (सोमवार) को सुस्ती देखने को मिली और उसके बाद भी भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) में इंडेक्स वाइज अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला. 2 दिन के अंडरपरफॉर्मेंस के बाद मिडकैप और स्मॉलकैप (Midcap-Smallcap) में बढ़िया रिस्पॉन्स देखने को मिला है. इस पर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने कहा कि पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में करेक्शन देखने को मिला था. कमजोरी का पहला संकेत मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों से आया था. इसके बाद सोमवार और मंगलवार को थोड़ा सा ठीक हुए. अनिल सिंघवी ने कहा कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी लौटने के संकेत हैं. अनिल सिंघवी (anil singhvi) ने यहां मुनाफावसूली के बाद किस लेवल पर खरीदारी करनी है, इसको लेकर जानकारी दी है.
सोमवार को कैसे रहे Institutional Investors
इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की बात करें तो विदेशी निवेशक यानी कि FII ने 409 करोड़ रुपए की निकासी की. घरेलू निवेशक यानी कि DIIs ने 250 करोड़ रुपए की खरीदारी की. अनिल सिंघवी ने कहा कि पहला कारण ये है कि मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स ने खरीदारी का पहला संकेत दिया है. दूसरा कारण ये है कि FIIs ने कैश में बिकवाली धीमी की और स्टॉक फ्यूचर्स में अच्छी खरीदारी की.
✨#EditorsTake
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 27, 2023
मिड-स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी लौटने के संकेत?
ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली का मौका?
सही लेवल पर खरीदना-बेचना क्यों जरूरी?🎯
कहां खरीदें, कहां बेचें?
🟩किस लेवल के पार करें बड़ी तेजी?
जानिए @AnilSinghvi_ से...#StockMarket #TradingView #Midcap pic.twitter.com/5XAAraLx3C
तीसरा कारण ये है कि बीते 6 ट्रेडिंग सेशन से Dow Jones और Nasdaq गिरावट के साथ बंद हो रहे हैं. अगर ये दोनों बाजार रिकवरी का संकेत देते हैं तो इससे भारतीय शेयर बाजार में खरीदारी के मौके बनेंगे. अनिल सिंघवी ने कहा कि Range Bound Market है और इसके लिए आपको खरीदारी के लिए इंतजार करना पड़ेगा.
किन Levels पर करें खरीदारी?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Anil Singhvi ने कहा कि निचले स्तर पर खरीदारी करें और ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली करें. अनिल सिंघवी ने कहा कि अगर 18800+ की रेंज में पहुंचते हैं तो वहां पर Profit Book करना है. अनिल सिंघवी ने कहा कि 18600-18700 खरीदारी की रेंज है और 18700 टाइम पास की Range है. इसके अलावा 18800-18900 Profit Booking की रेंज है.
ये भी पढ़ें: पोर्टफोलियो को दें क्वॉलिटी शेयरों की पावर, इन 5 स्टॉक्स में आ सकता है 30% तक रिटर्न
Global Market में अभी भी सुस्ती के संकेत
अनिल सिंघवी ने कहा कि अभी भी ग्लोबल बाजारों में सुस्ती के संकेत हैं. अनिल सिंघवी ने कहा कि जब तक 18475 के नीचे Nifty और 43000 के नीचे Bank Nifty बंद ना हो तब तक चिंता की कोई बात नहीं है. अनिल सिंघवी ने कहा कि 18900 Nifty और 44100 Bank nifty के ऊपर टिके तो ही बढ़िया तेजी होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:40 PM IST