मार्केट गुरु Anil Singhvi ने कहा - आज सपोर्ट लेवल पर ‘Buy On Dips’ की स्ट्रैटेजी रखें, RBI के रुख में भी बदलाव नहीं होगा
Anil Singhvi Strategy: शेयर बाजार शुक्रवार को पॉजिटिव शुरुआत कर सकता है. क्योंकि ग्लोबल संकेत अच्छे हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि कच्चा तेल, बॉन्ड यील्ड और ग्लोबल मार्केट स्टेबल हैं.
Anil Singhvi Strategy: शेयर बाजार शुक्रवार को पॉजिटिव शुरुआत कर सकता है. क्योंकि ग्लोबल संकेत अच्छे हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि कच्चा तेल, बॉन्ड यील्ड और ग्लोबल मार्केट स्टेबल हैं. FIIs की कैश और वायदा कारोबार में हल्की मुनाफावसूली है. ऐसे में निवेशकों को सपोर्ट लेवल पर ‘Buy On Dips’ की स्ट्रैटेजी रखने की सलाह है.
आज की स्ट्रैटेजी
- कच्चा तेल, बॉन्ड यील्ड, ग्लोबल मार्केट स्टेबल
- FIIs की कैश और वायदा कारोबार में हल्की मुनाफावसूली
- सपोर्ट लेवल पर ‘Buy On Dips’ की स्ट्रैटेजी रखें
- ब्याज दरें नहीं बदलेंगी और RBI के रुख में भी बदलाव नहीं होगा
Short Term में तेजी रुकने का संकेत कब?
- निफ्टी 20650, बैंक निफ्टी 45400 के नीचे टिके तो मिलेगा शॉर्ट टर्म टॉप बनने का संकेत
आज के लिए अहम संकेत
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Global: पॉजिटिव
FII: निगेटिव
DII: न्यूट्रल
F&O: न्यूट्रल
Sentiment: पॉजिटिव
Trend: पॉजिटिव
निफ्टी के लिए अहम संकेत
Nifty 20800-20850 support zone, Below that 20675-20725 strong Buy zone
Nifty 20940-21000 Higher zone, Above 21000 Nifty in Blue Sky zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम संकेत
Bank Nifty 46500-46650 support zone, Below that 46225-46425 strong Buy zone
Bank Nifty 46925-47000 Higher zone, Above that 47200-47250 Profit booking zone
FII Long at 57% Vs 55%
Nifty PCR at 1.34 Vs 1.18
Bank Nifty PCR at 1.03 Vs 0.98
INDIA VIX down by 8% at 12.67
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन
Nifty Intraday SL 20800 n Closing SL 20675
Bank Nifty Intraday SL 46650 n Closing SL 46400
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 21025
Bank Nifty Intraday Closing SL 47050
नई पोजीशन: निफ्टी
Best range to Buy Nifty is 20700-20850:
SL 20650 Tgt 20900, 20935, 20960, 20990, Above 21000 Nifty in Blue Sky zone
Aggressive Traders Sell Nifty near 21000:
Strict SL 21050 Tgt 20965, 20935, 20900, 20850, 20800, 20700
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Best range to Buy Bank Nifty is 46450-46650:
SL 46350 Tgt 46750, 46825, 46925, 46975, 47200, 47250
Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 47000-47200 range:
Strict SL 47300 Tgt 46925, 46850, 46750, 46650, 46500, 46425
7 Stocks in F&O Ban
New in Ban: Balrampur Chini, NALCO
Already in Ban: SAIL, Delta Corp, India Cements, IB Housing Fin, Zee Ent
Out of Ban: Nil
08:43 AM IST