मार्केट गुरु Anil Singhvi की सटीक स्ट्रैटेजी, निफ्टी और बैंक निफ्टी में इन लेवल पर बनेगा कमाई का मौका
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि फेड मीटिंग से पहले अमेरिकी शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है. इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल रहा है.
Anil Singhvi Strategy on 1st November: शेयर बाजार में बुधवार को मजबूत शुरुआत हो सकती है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में खुल सकते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि फेड मीटिंग से पहले अमेरिकी शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है. इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल रहा है. ये सभी ट्रिगर घरेलू बाजार के लिए पॉजिटिव हैं. ऐसे में निवेशकों को कमजोर शुरुआत में खरीदारी की सलाह है.
आज की स्ट्रैटेजी
- फेड बैठक से पहले अमेरिकी बाजार मजबूत
- कच्चे तेल की गिरावट भी पॉजिटिव
- कल की मुनाफावसूली में FIIs की बिकवाली नहीं
- आज US फेड के फैसले से पहले सतर्क रहेंगे बाजार
- कमजोर शुरुआत हो तो जरूर खरीदें
- FIIs की इंडेक्स लॉन्ग पोजीशन अभी भी 13% पर
- निफ्टी 18925-19050 और बैंक निफ्टी 42300-42500 पर मजबूत सपोर्ट
- रिकवरी में निफ्टी 19250-19350 और बैंक निफ्टी 43725-43875 तक जाने की संभावना
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
आज के लिए अहम संकेत
Global: पॉजिटिव
FII: न्यूट्रल
DII: न्यूट्रल
F&O: न्यूट्रल
Sentiment: न्यूट्रल
Trend: न्यूट्रल
1st November 2023 - आज की स्ट्रैटेजी
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) November 1, 2023
📺Live : https://t.co/DRxIIJRVC1#MarketStrategy #TradingTips #Nifty #banknifty pic.twitter.com/6Pku1XX3sz
निफ्टी के लिए अहम स्तर
Nifty 18975-19050 Support zone, Below that 18850-18950 Strong Buy zone
Nifty 19125-19150 Higher zone, Above that 19200-19275 Strong Sell zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty 42500-42725 Support zone, Below that 42275-42400 Strong Buy zone
Bank Nifty 43050-43150 Higher zone, Above that 43350-43550 Strong Sell zone
FII Long Position at 13% Vs 12%
Nifty PCR at 0.91 Vs 1.10
Bank Nifty PCR at 0.84 Vs 1.18
INDIA VIX up by 3% at 11.83
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 18975
Bank Nifty Intraday n Closing SL 42700
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन
Nifty Intraday SL 19250 n Closing SL 19150
Bank Nifty Intraday SL 43050 n Closing SL 43200
नई पोजीशन: निफ्टी
Best range to Buy Nifty is 18925-19050:
SL 18825, Tgt 19075, 19125, 19150, 19225, 19250, 19275
Best range to Sell Nifty is 19150-19250:
SL 19350 Tgt 19125, 19075, 19050, 19025, 18975, 18925
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Beat range to Buy Bank Nifty is 42300-42500:
SL 42100 Tgt 42725, 42775, 42850, 42950, 43050
Aggressive Traders Buy Bank Nifty:
Strict SL 42650 Tgt 43050, 43125, 43275, 43350, 43400, 43550
Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 43150-43350 range:
Strict SL 43550 Tgt 43050, 42875, 42800, 42725, 42500
F&O Ban Update
New In Ban: GNFC
Out Of Ban: Nil
Already In Ban: Nil
Result Review
Bharti Airtel:
Results below estimates on revenue and profit
Operationally inline results
Strong free cash flow
Tata Consumers:
Results slightly better than estimates
Wait for concall at 12 noon for future guidance
Birla Soft:
Outstanding results on all parameters but stock already ran 30% in 3 months
Outlook also strong after Q3
Max Financials:
Inline to slightly positive results
Strong growth but lower VNB margins
Navin Fluorine:
Weak results on all parameters
Stock down 235 in 3 months
Trading near 52 week low
08:59 AM IST