Anil Singhvi Strategy Today: ग्लोबल मार्केट ट्रेंड पॉजिटिव, फ्यूचर एंड ऑप्शन में रहें सतर्क-अनिल सिंघवी से जानिए कमाई वाली स्ट्रैटेजी
Anil Singhvi Strategy Today: फ्यूचर एंड ऑप्शन में सतर्क नजरिया रखने की सलाह है. मार्केट गुरू अनिल सिंघवी ने निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अपनी स्ट्रैटेजी साझा की है. साथ ही आज के लिए कुछ स्टॉक्स पर भी स्ट्रैटेजी दी है.
Anil Singhvi Strategy Today: ग्लोबल मार्केट का ट्रेंड आज पॉजिटिव है. क्योकि एशियाई बाजारों समेत अमेरिकी मार्केट में खरीदारी है. ऐसे में घरेलू बाजार के लिए आज क्या स्ट्रैटेजी होना चाहिए? क्योंकि फ्यूचर एंड ऑप्शन में सतर्क नजरिया रखने की सलाह है. इस पर मार्केट गुरू अनिल सिंघवी ने निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अपनी स्ट्रैटेजी साझा की है. साथ ही आज के लिए कुछ स्टॉक्स पर भी स्ट्रैटेजी दी है.
आज के लिए संकेत
Global: पॉजिटिव
FII: पॉजिटिव
DII: पॉजिटिव
F&O: सतर्क
Sentiment: पॉजिटिव
Trend: न्यूट्रल
📊🔸#MarketStrategy | निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 16, 2023
#Nifty #BankNifty #StockMarket
देखिए Zee Business LIVE - https://t.co/ddu6B42scW pic.twitter.com/2YBb6WQZ6g
निफ्टी के लिए अहम लेवल
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Nifty support zone 17875-17950, Below that 17800-17850 Strong Buy zone
Nifty higher zone 18100-18125, Above that 18150-18200 Strong Sell zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम लेवल
Bank Nifty support zone 41500-41625, Below that 41275-41425 Strong Buy zone
Bank Nifty higher zone 41950-42075, Above that 42175-42375 Profit booking zone
FIIs Index Long at 26% Vs 27%
PCR at 1.39 Vs 1.16
Bank Nifty PCR unchanged at 1.01
India VIX down by 4% at 12.86
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन
Nifty Intraday SL 17900 n Closing SL 17775
Bank Nifty Intraday SL 41450 n Closing SL 41250
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 18125
Bank Nifty Intraday n Closing SL 42025
नई पोजीशन: निफ्टी
SL 17850 Tgt 18050, 18100, 18125, 18150, 18200, 18250
Aggressive Traders Sell Nifty in 18150-18250 range:
Strict SL 18300 Tgt 18100, 18050, 18000, 17950, 17925, 17875
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
SL 41400 Tgt 41800, 41950, 42000, 42075, 42175, 42275
Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 41950-42075 range:
Strict SL 42200 Tgt 41800, 41725, 41675, 41625, 41550, 41500
F&O Ban Update:
Already In Ban: PNB, BHEL, IB Housing Finance, Ambuja Cement
New In Ban: Nil
Out Of Ban: Nil
Stock Of The Day:
Buy Apollo Hospital- Strong guidance post Concall, 5-6% EPS upgrade possible
Sell Interglobe- Instead of strategic sale Management selling stake in open market and huge competition increasing
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:54 PM IST