मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की जबरदस्त स्ट्रैटेजी, बताया बैंक निफ्टी में स्टॉप लॉस कैसे ट्रेल करें और क्यों शॉर्ट नहीं रहना?
शेयर बाजार में मोटा मुनाफा कमाना आसान नहीं है. लेकिन इसमें अगर मार्केट के जानकार का गाइडेंस हो तो यह काम आसान हो सकता है. इसीलिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी हर दिन बाजार से जुड़ी मुनाफे वाली स्ट्रैटेजी बताते है.
शेयर बाजार में मोटा मुनाफा कमाना आसान नहीं है. लेकिन इसमें अगर मार्केट के जानकार का गाइडेंस हो तो यह काम आसान हो सकता है. इसीलिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी हर दिन बाजार से जुड़ी मुनाफे वाली स्ट्रैटेजी बताते है. इस कड़ी में आज उन्होंने यह बताया कि तेजी के बाजार में क्यों शॉर्ट नहीं रहना है? साथ ही साथ बैंक निफ्टी में स्टॉप लॉस कैसे ट्रेल करना है इसकी बारीकियों के बारे में भी बताया है.
स्टॉप लॉस ट्रेल कैसे करें?
बैंक निफ्टी को लेकर अनिल सिंघवी ने कहा कि ट्रेडर्स को स्टॉप लॉस ट्रेल करते रहना चाहिए. यानी स्टॉप लॉस को धीरे-धीरे ऊपर बढ़ाते रहना चाहिए. इसके लिए उन्होंने एक सटीक फॉर्मुला बताया है. इसके तहत इंडेक्स इंट्राडे में जिस लेवल पर हाई बनाए उसी लेवल से 100 पॉइंट नीचे स्टॉप लॉस रखें. इस तरह से स्टॉप लॉस को ट्रेल कर सकते हैं.
बैंक निफ्टी में इस लेवल करें मुनाफावसूली
आसान भाषा में समझें तो ऊपर का 100 अंक छोड़ देना चाहिए और अपने तेजी के पोजीशन को प्रोटेक्स करते चलिए. मार्केट गुरु ने कहा कि स्टॉप लॉस के लिए ट्रेडर्स चाहें तो 100 अकं रखें या फिर 50 या 150 अंक रख सकते हैं. यानी पोजीशन को होल्ड करके रखें और लॉन्ग पोजीशन में बने रहें. बैंक निफ्टी के लिए 44400 और 44500 पर मुनाफावसूली की राय है.
📌#EditorsTake
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 16, 2023
तेजी के मार्केट में क्यों शॉर्ट नहीं रहना है?
Bank Nifty में Stoploss कैसे करना है ट्रेल?
जानिए @AnilSinghvi_ से...#StockMarket #TradingView #Stoploss #BankNifty
📺Zee Business LIVE - https://t.co/fPTpWxgaXg pic.twitter.com/AAdXpWgAwx
शॉर्ट करने के लिए लेवल साफ नहीं
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी ने कहा कि फिलहाल यह साफ नहीं बैंक निफ्टी कहां शॉर्ट करना चाहिए. इसीलिए बैंक निफ्टी पर आज शॉर्ट की पोजीशन नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बैंक निफ्टी ओवरवॉट है. अब यह किस लेवल पर रिटर्न होगा इसकी स्थिति साफ नहीं है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:48 PM IST