Anil Singhvi Strategy: चीन में फिर से बढ़ने लगा कोरोना, जानिए आज के लिए क्या होनी चाहिए निवेशकों की स्ट्रैटेजी
Anil Singhvi Strategy: अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. चीन में कोरोना की चिंता फिर से सता रही है. इधर क्रूड का भाव 82 डॉलर तक फिसल गया. इन तमाम फैक्टर्स के बीच जानिए अनिल सिंघवी से निवेशकों की स्ट्रैटेजी क्या होनी चाहिए.
Anil Singhvi Strategy: हफ्ते के पहले दिन अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. चीन में कोरोना की चिंता फिर से सता रही है. इस बीच खबर आई कि ओपेक देश क्रूड ऑयल प्रोडक्शन बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं, जिसके कारण कच्चा तेल 82 डॉलर तक फिसल गया था. आज Kaynes टेक्नोलॉजी की लिस्टिंग है. इसके अलावा आज वेदांता लिमिटेड की तरफ से तीसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया जाएगा. इन तमाम खबरों के बीच निवेशकों के लिए आज की स्ट्रैटेजी क्या होनी चाहिए, आइए इसके बारे में जानते हैं जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से.
बाजार का ओवरऑल हाल
ग्लोबल मार्केट- न्यूट्रल
फॉरन इन्वेस्टर्स- निगेटिव
डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स- पॉजिटिव
फ्यूचर एंड ऑप्शन- न्यूट्रल
सेंटिमेंट- न्यूट्रल
ट्रेंड- पॉजिटिव
📊🔸#MarketStrategy | निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 22, 2022
#Nifty #BankNifty @AnilSinghvi_ | #ZeeBusiness | #StockMarket
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/sdbPjIJZ6x pic.twitter.com/IixJtK52S2
फ्यूचर एंड ऑप्शन अपडेट्स
बैन की लिस्ट में Escorts को शामिल किया गया है.
alrampur Chini, Delta Corp, BHEL को बैन की लिस्ट से बाहर निकाला गया.
PNB, IB Housing, Sun TV, GNFC पहले से बैन की लिस्ट में हैं.
Kaynes Technology Listing प्रीव्यू
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Kaynes Technology की मजबूत लिस्टिंग की उम्मीद है. यह आईपीओ 725-750 के दायरे में लिस्ट हो सकता है. इसका इश्यू प्राइस 587 रुपए का है. शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर्स 700 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन कर सकते हैं.
मौजूदा लॉन्ग पोजिशन के लिए
निफ्टी इंट्राडे एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 18000.
बैंक निफ्टी इंट्राडे एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 42000.
मौजूदा शॉर्ट पोजिशन के लिए
निफ्टी इंट्राडे स्टॉपलॉस 18350 और क्लोजिंग स्टॉपलॉस 18450.
बैंक निफ्टी इंट्राडे एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 42650.
नई पोजिशन के लिए
निफ्टी 18050-18125 के दायरे में खरीदें.
SL 17950 Tgt 18150, 18175, 18200, 18250, 18275, 18300
निफ्टी 18250-18350 के दायरे में बेचें.
SL 18450 Tgt 18200, 18175, 18150, 18125, 18075, 18025
नई पोजिशन के लिए
बैंक निफ्टी 42075-42225 के दायरे में खरीदें.
SL 41900 Tgt 42300, 42375, 42450, 42525, 42600
बैंक निफ्टी 42525-42625 के दायरे में बेचें
SL 42700 Tgt 42450, 42375, 42300, 42225, 42150, 42075
Zee Business लाइव टीवी
09:12 AM IST