Anil Singhvi Strategy: क्या होगी आज कमाई की स्ट्रैटेजी? जानिए Archean केमिकल और फाइव स्टार की लिस्टिंग पर राय
Anil Singhvi Strategy: आज Archean Chemical आईपीओ और फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस की लिस्टिंग होने वाली है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से जानिए आज निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए कमाई की स्ट्रैटेजी.
Anil Singhvi Strategy: शेयर बाजार पर दबाव दिख रहा है. SGX Nifty और डाओ फ्यूचर गिरावट के संकेत दे रहा है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी कमाई की स्ट्रैटेजी बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि ग्लोबल ट्रेंड न्यूट्रल है, फॉरन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स निगेटिव है, डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स पॉजिटिव है, फ्यूचर एंड ऑप्शन न्यूट्रल है, बाजार का सेंटिमेंट पॉजिटिव है और ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है. आइए जानते हैं कि निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए क्या स्ट्रैटेजी होनी चाहिए.
बाजार का ओवरऑल सेंटिमेंट
ग्लोबल- न्यूट्रल
FII- निगेटिव
DII- पॉजिटिव
फ्यूचर एंड ऑप्शन- न्यूट्रल
सेंटिमेंट- पॉजिटिव
ट्रेंड- पॉजिटिव
📊🔸#MarketStrategy | निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी #Nifty #BankNifty @AnilSinghvi_ | #ZeeBusiness | #StockMarket
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 21, 2022
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/mgMkMMcEqN pic.twitter.com/VHvlN9SBAR
फ्यूचर एंड ऑप्शन अपडेट्स
PNB को बैन की लिस्ट में शामिल किया गया है.
IB Housing, Balrampur Chini, Delta Corp, BHEL, Sun TV, GNFC पहले से बैन की लिस्ट में.
बैन से किसी को नहीं निकाला गया है.
Archean Chemical IPO लिस्टिंग प्रीव्यू
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
यह आईपीओ 500-525 रुपए के दायरे में बड़े प्रीमियम के साथ लिस्ट हो सकता है.
इसका इश्यू प्राइस 407 रुपए का है.
शॉर्ट टर्म के इन्वेस्टर्स 480 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करें.
Five Star Business Finance IPO लिस्टिंग प्रीव्यू
यह आईपीओ के डिस्काउंट पर 450 रुपए के दायरे में लिस्ट होने की संभावना है.
इसका इश्यू प्राइस 474 रुपए का है.
शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर्स 450 रुपए का स्टॉपलॉस रखें.
मौजूदा लॉन्ग पोजिशन के लिए
निफ्टी इंट्राडे स्टॉपलॉस 18175 और क्लोजिंग स्टॉपलॉस 18250.
बैंक निफ्टी इंट्राडे एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 42000.
मौजूदा शॉर्ट पोजिशन के लिए
निफ्टी इंट्राडे एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 18450.
बैंक निफ्टी इंट्राडे एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 42650.
नई पोजिशन के लिए
निफ्टी 18150-18225 के दायरे में खरीदें.
स्टॉपलॉस 18100 Tgt 18250, 18275, 18300, 18350, 18400, 18425.
निफ्टी 18400-18450 के दायरे में बेचें.
स्टॉपलॉस 18525 Tgt 18350, 18325, 18300, 18275, 18250, 18200.
नई पोजिशन के लिए
बैंक निफ्टी 42075-42225 के दायरे में खरीदें.
स्टॉपलॉस 41900 Tgt 42300, 42375, 42450, 42525, 42600.
अग्रेसिव ट्रेडर्स बैंक निफ्टी 42575-42625 के दायरे में बेचें.
स्ट्रिक्ट स्टॉपलॉस SL 42700 Tgt 42525, 42450, 42375, 42300, 42225, 42150, 42075.
Zee Business लाइव टीवी
09:06 AM IST