क्या अब मिडकैप-स्मॉलकैप स्टॉक्स बनाएंगे मोटा पैसा? अनिल सिंघवी ने बताया कैसे चुनें सही शेयर
Anil Singhvi Tips: अनिल सिंघवी ने कहा कि अगर निवेशक अप्रैल, 2022 वाली तेजी का इंतजार कर रहे हैं, तो ऐसा नहीं होने वाला है. लेकिन क्वालिटी स्टॉक्स में तेजी धीमे-धीमे आएगी. जबकि ब्रॉडर मार्केट काफी बेहतर होता दिख रहा है.
Anil Singhvi Tips: शेयर बाजार में बुधवार को बिकवाली का लगातार तीसरा दिन है. कमजोर बाजार में प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. ऐसे बाजार में मोटा मुनाफा कमाना के लिए किन स्टॉक्स पर दांव लगाया जाए? खासकर अच्छे शेयरों को कैसे चुनें? इन सभी उलझन को दूर करने के लिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने जबरदस्त टिप्स दिए हैं. इसके उन्होंने मिडकैप-स्मॉलकैप सेक्टर के लिए स्टॉक्स एनलिसिस किया.
मिडकैप और स्मॉलकैप में कैसे करें खरीदारी
अनिल सिंघवी ने कहा कि अगर निवेशक अप्रैल, 2022 वाली तेजी का इंतजार कर रहे हैं, तो ऐसा नहीं होने वाला है. लेकिन क्वालिटी स्टॉक्स में तेजी धीमे-धीमे आएगी. जबकि ब्रॉडर मार्केट काफी बेहतर होता दिख रहा है. इस लिहाज से निवेशकों को इस महीने में क्वालिटी मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में निवेश करना चाहिए. खास करके उन स्टॉक्स में जिसमें करेक्शन देखने को मिला है.
नतीजों के आधार पर करें निवेश?
मिडकैप और स्मॉलकैप सेक्टर के शेयरों में निवेश से पहले तिमाही नतीजों का ध्यान रखें. इस तिमाही के नतीजे अच्छे नहीं तो क्या अगले तिमाही के नतीजे अच्छे रहेंगे इस भरोसे शेयर नहीं खरीदना चाहिए. यानी कंपनी के नतीजे अच्छे आएंगे या खराब आएंगे इसकी जानकारी नहीं होने पर निवेश से बचें. लेकिन जिन स्टॉक्स पर भरोसा है कि इनके नतीजे अच्छे आने वाले हैं वहीं निवेश करें. उदाहरण के तौर पर सरकारी बैंकिंग स्टॉक्स को देखा जा सकता है.
📢#EditorsTake
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 19, 2023
अब मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में बनेगा पैसा?💸
🛒खरीदारी के लिए कैसे चुनें सही शेयर?
किन शेयरों में खरीदारी है Risky?🔴
जरूर देखिए @AnilSinghvi_ का ये वीडियो...#StockMarket #TradingView #MidcapStocks
Zee Business LIVE - https://t.co/c3mr2dIXFv pic.twitter.com/sSdPHxJz29
कैसे चुने दमदार शेयर?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी ने कहा कि जहां नतीजों का जोखिम नहीं है, वहां निवेश करना चाहिए. इसलिए अच्छे नतीजों वाले स्टॉक्स पर नजर रखें और निवेश करें. हालांकि, जरूरी नहीं कि सेक्टर के सभी स्टॉक्स अच्छा प्रदर्शन करेंगे. इसके लिए जरूरी है कि निवेशक क्वालिटी स्टॉक्स को चुने. अच्छे नतीजों के दम पर शेयरों का चुनाव करें.
06:16 PM IST