NDA की फिर सरकार! अनिल सिंघवी से जानें आगे बाजार का हाल; 1-2 महीने के लिए खरीदें यह Stock
यह हफ्ता शेयर बाजार के लिए काफी वोलाटाइल चल रहा है. सोमवार को रिकॉर्ड हाई वाली तेजी, मंगलवार को भयंकर बिकवाली और बुधवार को शानदार रिकवरी. आइए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानते हैं कि आगे बाजार में कैसा एक्शन रहेगा.
बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार NDA की सरकार बनाने जा रही है. इंडिया अलायंस ने फिलहाल विपक्ष में बैठने का फैसला किया है. अब सबकी नजर नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरे बार प्रधानमंत्री बनने पर है. चुनावी नतीजों के अगले दिन बाजार में शानदार रिकवरी आई. सवा तीन फीसदी मजबूत होकर निफ्टी 22620 अंकों पर बंद हुआ. आइए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानते हैं कि गुरुवार को बाजार में क्या एक्शन रह सकता है और निफ्टी के लिए सपोर्ट और रेसिसटेंस कहां है.
जबरदस्त उठापटक वाला है यह हफ्ता
अनिल सिंघवी ने कहा कि इस हफ्ते का पहला 3 कारोबारी सत्र काफी हलचल भरा रहा. सोमवार को निफ्टी 3.25% उछलकर 23 हजार के पार पहली बार बंद हुआ और न्यू ऑल टाइम हाई बनाया. मंगलवार को उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं आए और निफ्टी में करीब 6% की गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को बाजार को लगा कि NDA सरकार बनाने में सक्षम होगी और नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. ऐसे में निफ्टी 735 अंक उछलकर 22620 पर बंद हुआ.
बाजार में अच्छी रिकवरी आई है
मार्केट गुरु ने कहा कि 4 जून की गिरावट का 75-80% रिकवरी हो गया है. DII ने आज 4555 करोड़ की खरीदारी की जबकि FII ने 5656 करोड़ रुपए की बिकवाली की. 4 जून को FII ने 12436 करोड़ रुपए की बिकवाली की थी जो एक दिन की सबसे बड़ी बिकवाली है. DII ने भी मंगलवार को 3319 करोड़ रुपए की बिकवाली की थी.
#BazaarAajAurKal में देखिए आज के शेयर बाजार का लेखा-जोखा और कल के बाजार का अनुमान@AnilSinghvi_ @rainaswati @s_sedani05 #StockMarket https://t.co/0LhWteDSEU
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 5, 2024
क्वॉलिटी PSU Stocks में ऐवरेज करने की सलाह
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
अनिल सिंघवी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जितनी जल्दी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते हैं, बाजार का मूड उतना जल्दी सुधरेगा. मंत्रिमंडल को लेकर अगर खींचतान की स्थिति रहेगी तो बाजार में वोलाटिलिटी बनी रहेगी. PSU Stocks जहां जोरदार बिकवाली हुई है वहां लंबी अवधि के निवेशक ऐवरेज कर सकते हैं. हालांकि, क्वॉलिटी स्टॉक में ऐवरेज करने की राय है. अच्छे स्टॉक्स में बने रहने की सलाह है.
KEI Industries Share Price Target
आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी ने अगले 1-2 महीने के लिहाज से केबल बनाने वाली कंपनी KEI Industries को चुना है. यह शेयर 4090 रुपए के स्तर पर है. 3980 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 4324 रुपए का टारगेट दिया गया है. 24 मई को इस स्टॉक ने 4350 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. 4 जून की गिरावट में यह इंट्राडे में 3375 रुपए तक फिसला था लेकिन बंद 3.3 फीसदी की गिरावट के साथ 4068 रुपए पर हुआ था.
09:52 PM IST