निफ्टी पर नया हाई बनेगा? HDFC Bank, NBFC शेयर देंगे बैंक निफ्टी को सपोर्ट; 16 सितंबर को बना लें स्ट्रैटेजी
Anil Singhvi Market Strategy: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि आज नया हाई बनने की पूरी उम्मीद है. इस हफ्ते 25500 पर पहुंच सकते हैं. उन्होंने कहा कि बैंक निफ्टी 52050 के ऊपर टिकने पर तेज दौड़ लगाएगा
Anil Singhvi Market Strategy: घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार (22 अगस्त) को ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत आ रहे हैं. निफ्टी ने पिछले हफ्ते नया लाइफ हाई बनाया था. अब उम्मीद है कि निफ्टी 25,500 के पार भी जाएगा. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि आज नया हाई बनने की पूरी उम्मीद है. इस हफ्ते 25500 पर पहुंच सकते हैं. उन्होंने कहा कि बैंक निफ्टी 52050 के ऊपर टिकने पर तेज दौड़ लगाएगा. HDFC बैंक का साथ मिलने पर ही लाइफ हाई की तरफ बढ़ेगा. NBFC, हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां, मेटल्स, कमोडिटीज, शुगर शेयरों में अच्छी तेजी के संकेत हैं. और मिड-स्मॉलकैप में भी पैसा बनेगा. आपको आज दोनों ही इंडेक्सेस में कहां सपोर्ट लेवल मिलेगा, कहां खरीदारी करनी है और किन शेयरों में पैसा बनेगा, ये सारी डीटेल्स जान लीजिए.
क्या करेगा US फेड?
- बाजार 0.25% और 0.5% कटौती के बीच बंटा हुआ
- अगली 3-5 पॉलिसी तक लगातार कटौती की उम्मीद
- मेरा मानना है दरें 0.25% ही घटे तो बेहतर
- आधा परसेंट की तुरंत कटौती से स्लो डाउन का डर बढ़ेगा
- इससे इक्विटी मार्केट में आ सकती है बिकवाली
क्यों भाग रहे हैं अमेरिकी बाजार?
- सितंबर का पहला हफ्ता रहा कमजोर दूसरे हफ्ते में आई पूरी रिकवरी
- लाइफ हाई से डाओ 200 और S&P सिर्फ 50 प्वॉइंट दूर
- मजबूत डाटा से आई अमेरिकी बाजार में रिकवरी
- फेड मीटिंग के पहले तेजी का माहौल
- मंदी की पोजीशन भी कम होने के संकेत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्या 25500 पार करेंगे?
- आज नया हाई बनने की पूरी उम्मीद
- इस हफ्ते पहुंच सकते हैं 25500 पर
- 2025 से पहले 26000 का टारगेट बरकरार
- निफ्टी के लिए अब 25200-25300 मजबूत सपोर्ट
- बैंक निफ्टी 52050 के ऊपर टिकने पर लगाएगा तेज दौड़
- HDFC बैंक का साथ मिलने पर ही बढ़ेगा लाइफ हाई की तरफ
- NBFC, हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां, मेटल्स, कमोडिटीज, शुगर शेयरों में अच्छी तेजी के संकेत
- मिड-स्मॉलकैप में भी बनेगा पैसा
Bajaj Hsg की दमदार लिस्टिंग से किसे फायदा?
- मजबूत लिस्टिंग से दूसरी हाउसिंग फाइनेंस लगेंगी सस्ती
- Adhaar Hsg, Aptus Value, Indian Shelter जैसी कंपनियां लगेंगी सस्ती
- Canfin Homes, PNB Hsg, LIC Hsg जैसी कंपनियों के लिए भी पॉजिटिव
आज के लिए अहम संकेत
Global: Positive
FII: Neutral
DII: Positive
F&O: Neutral
Sentiment: Positive
Trend: Positive
निफ्टी के लिए अहम स्तर
Nifty 25235-25300 support zone, Below that 25125-25200 strong Buy zone
Nifty 25385-25450 higher zone, Above 25500 Nifty in Blue Sky zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty 51650-51775 support zone, Below that 51425-51575 strong Buy zone
Bank Nifty 52175-52350 higher zone, Above that 52425-52575 Profit booking zone
FIIs Long position at 67% Vs 66%
Nifty PCR at 1.33 Vs 1.44
Bank Nifty PCR at 1.13 Vs 1.19
INDIA VIX down by 5% at 12.55
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:
Nifty Intraday n Closing SL 25200
Bank Nifty Intraday n Closing SL 51625
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:
Nifty Intraday SL 25500 n Closing SL 25400
Bank Nifty Intraday n Closing SL 52050
नई पोजीशन: निफ्टी
Best range to Buy Nifty is 25235-25325:
SL 25150 Tgt 25385, 25425, 25475, Above 25500 hold your long positions and keep trailing Stoploss
No Sell signal till Nifty breaks 25200
Aggressive Traders may Sell near 25500 with small and strict Stoploss
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Best range to Buy Bank Nifty is 51650-51775:
SL 51500 Tgt 51875, 51950, 52075, 52175, 52275, 52350
Aggressive Traders Buy Bank Nifty:
Strict SL 51750 Tgt 52175, 52275, 52350, 52425, 52500, 52575
Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 52425-52575 range:
SL 52700 Tgt 52350, 52275, 52175, 52075, 52000, 51950
7 Stocks in F&O Ban:
Out Of Ban: AB Fashion
Already In Ban: Granules, Aarti Ind, Balrampur Chini, Hind Copper, RBL Bk, Bandhan Bk, Chambal Fertilizers
New In Ban: Nil
08:45 AM IST