'Black Friday' का डर? FIIs की बिकवाली और कच्चे तेल में तेजी के बीच क्या करें ट्रेडर्स, बना लें मार्केट स्ट्रैटेजी
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि हमारे वैल्युएशन थोड़े महंगे हैं और FIIs भारी मुनाफे में बैठे हैं. इतना बेचने के बावजूद बाजार ज्यादा कमजोर नहीं हैं. थोड़े समय और बिकवाली रह सकती है. लेकिन ऐसे में आज सुस्ती के संकेतों के बीच बाजार पर खास नजर रहेगी.
घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार (4 अक्टूबर) को ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत आ रहे हैं गुरुवार की भयंकर बिकवाली के बाद बाजार में आज और गिरावट की आशंका है, क्योंकि ग्लोबल ट्रिगर्स तो अपनी जगह हैं ही, FIIs की ओर से घरेलू बाजारों में तगड़ी बिकवाली दिखाई दे रही है. कच्चे तेल में भी ताबड़तोड़ तेजी दिखाई दे रही है, ये भी बाजार के लिए बड़ा ट्रिगर है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि हमारे वैल्युएशन थोड़े महंगे हैं और FIIs भारी मुनाफे में बैठे हैं. इतना बेचने के बावजूद बाजार ज्यादा कमजोर नहीं हैं. थोड़े समय और बिकवाली रह सकती है. लेकिन ऐसे में आज सुस्ती के संकेतों के बीच बाजार पर खास नजर रहेगी. इस बीच निफ्टी और बैंक निफ्टी पर ट्रेडिंग के लिए अहम लेवल्स कहां रहेंगे, और किन शेयरों में खरीदारी के मौके रहेंगे, ये सारी जानकारी आप आज की मार्केट स्ट्रैटेजी में चेक कर सकते हैं.
क्रूड का बढ़ना कितना खतरनाक?
- क्रूड बढ़ने से 2 दिक्कतें
1. ग्लोबल तनाव बढ़ने का संकेत
2. हमारे बाजारों के लिए भी निगेटिव
- जब तक कच्चा तेल ठंडा ना हो बाजार में बड़ी रिकवरी की संभावना नहीं
FIIs कितना बेचेंगे और कब तक?
- हमारे वैल्युएशन थोड़े महंगे
- भारी मुनाफे में बैठे हैं FIIs
- हमारे बाजार लिक्विड, बेचना बेहद आसान
- चीन के बाजार ज्यादा आकर्षक
- इतना बेचने के बावजूद बाजार ज्यादा कमजोर नहीं
- थोड़े समय और रह सकती है बिकवाली
- हर दिन इतना ज्यादा बेचने वाले हैं नहीं
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
बाजार में ‘BLACK FRIDAY’ का डर?
1. ईरान-इजरायल का तनाव बरकरार
2. कच्चे तेल का बड़ा उछाल
3. ग्लोबल मार्केट्स की कमजोरी
4. FIIs की भारी बिकवाली का दबाव
5. घरेलू निवेशकों की खरीदारी का अभाव
- इस कमजोरी के माहौल में ही ढूंढे निवेश के मौके
- एकसाथ निगेटिव खबरों पर ही बनते हैं बॉटम
क्या करें ट्रेडर्स?
- इंट्राडे और ओवरनाइट पोजीशन कम रखें
- VIX में 10% का बड़ा उछाल, उतार-चढ़ाव बढ़ेगा
नया पैसा कब और कितना लगाएं?
- करेक्शन का इंतजार कर रहे इन्वेस्टर्स निवेश करें
- सितंबर के निचले स्तर निवेश के अच्छे एंट्री लेवल
- निफ्टी 24750-24925 एंट्री रेंज, बैंक निफ्टी 50375-50575 एंट्री रेंज
- 25% पैसा इन लेवल्स पर लगाएं
- ज्यादा निवेश लार्जकैप शेयरों में लगाएं
- गिरावट में फार्मा, मेटल, शुगर, केमकिल शेयरों में करें खरीदारी
आज के लिए अहम संकेत
Global: Negative
FII: Negative
DII: Positive
F&O: Neutral
Sentiment: Negative
Trend: Neutral
निफ्टी के अहम स्तर
Nifty 25000-25150 support zone, Below that 24750-24925 strong Buy zone
Nifty 25300-25425 higher zone, Above that 25475-25625 strong Sell zone
बैंक निफ्टी के अहम स्तर
Bank Nifty 51125-51275 support zone, Below that 50375-50575 strong Buy zone
Bank Nifty 52075-52275 higher zone, Above that 52425-52575 strong Sell zone
FIIs Long position at 66% Vs 79%
Nifty PCR at 0.88 Vs 0.83
Bank Nifty PCR at 0.70 Vs 0.78
INDIA VIX up by 10% at 13.17
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:
Nifty Intraday n Closing SL 25000
Bank Nifty Intraday SL 51650 n Closing SL 51750
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:
Nifty Intraday n Closing SL 25650
Bank Nifty Intraday n Closing SL 52600
नई पोजीशन: निफ्टी
Aggressive Traders Sell Nifty:
Strict SL 25400 Tgt 25150, 25075, 25050, 25000, 24925, 24850
Best range to Buy Nifty is 24750-24850:
SL 24700 Tgt 24925, 25000, 25050, 25075, 25150, 25225
Aggressive Traders Buy Nifty in 24925-25075 range:
Strict SL 24750 Tgt 25150, 25200, 25250, 25300, 25375, 25425
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Aggressive Traders Sell Bank Nifty:
Strict SL 52200 Tgt 51700, 51575, 51500, 51275, 51125, 51000
Best range to Buy Bank Nifty is 50375-50575:
SL 50300 Tgt 50700, 50850, 51000, 51125, 51275, 51475
Aggressive Traders Buy Bank Nifty in 51125-51275 range:
Strict SL 51000 Tgt 51375, 51500, 51575, 51675, 51850, 51950
6 Stocks in F&O Ban:
New In Ban: Granules, Manappuram Fin
Already In Ban: Birla Soft, Hind Copper, RBL Bank, Bandhan Bk
Out Of Ban: Nil
09:06 AM IST