Nifty की वीकली एक्सपायरी पर कहां मिलेगा सपोर्ट लेवल, बिकवाली के डर के बीच बना लें मार्केट स्ट्रैटेजी
Anil Singhvi Market Strategy: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि इजरायल-ईरान की खबरों से बाजार पर अलर्ट रहेगा, वॉलेटाइल रहेगा. ऐसे में आज ट्रेडर्स और निवेशकों को अपनी स्ट्रैटेजी बनाकर रखनी है. निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है तो कहां पर सपोर्ट लेवल होंगे, ये भी नोट करके रख लें.
Anil Singhvi Market Strategy: घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार (3 अक्टूबर) को ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत आ रहे हैं. ईरान-इजरायल तनाव के बीच 2 दिन में डाओ 134 अंक गिरा तो नैस्डैक ने 265 अंक गंवाए हैं. उधर, GIFT निफ्टी 230 अंकों से ज्यादा गिरकर 25,739 के पास था तो डाओ-नैस्डैक फ्यूचर्स भी गिरावट पर थे.
आज के कारोबार में बड़ी बिकवाली का डर सता रहा है, क्योंकि आज F&O Trading पर SEBI के सर्कुलर का असर दिख सकता है. हालांकि, बाजार के लिए दूसरे कई निगेटिव ट्रिगर्स हैं, जैसे मिडिल ईस्ट में तनाव और FIIs की बड़ी बिकवाली. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि इजरायल-ईरान की खबरों से बाजार पर अलर्ट रहेगा, वॉलेटाइल रहेगा. ऐसे में आज ट्रेडर्स और निवेशकों को अपनी स्ट्रैटेजी बनाकर रखनी है. निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है तो कहां पर सपोर्ट लेवल होंगे, ये भी नोट करके रख लें.
इजरायल-ईरान का बाजार पर कितना असर?
- अलर्ट रहें, खबरों पर नजर रखें
- ऐसी लड़ाई पहली और आखिरी बार नहीं हो रही
- एक बात पक्की, उतार-चढ़ाव बढ़ेगा
- दोनों तरफ Stoploss ट्रिगर होने के खतरे
- ट्रेडर्स इंट्राडे और क्लोजिंग दोनों में पोजीशन हल्की रखें, ट्रेडिंग ना करें तो बेहतर
- निवेशक ना डरें...ना घबराएं, कमजोरी में ढूंढे निवेश के अच्छे मौके
- टेंशन खत्म होने के बाद जोर से बढ़ता है बाजार
TRENDING NOW
बाजार बंद होने के बाद दिग्गज डिफेंस कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, Q2 में 45% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी उछाल
Kunal Kamra बोले- 'Ola में काम करने को मैं तैयार हूं, बशर्ते...', Bhavish Aggarwal से बहस में आया नया मोड़
बड़ी मुसीबत में गौतम अडानी! SEBI ने ग्रुप की एक और कंपनी को भेजा कारण बताओ नोटिस, शेयरों में आई बड़ी गिरावट
EDITOR’s TAKE:
- FIIs की बड़ी बिकवाली जारी, हमारे बाजार के लिए यही सबसे बड़ी रिस्क
- FIIs की बिकवाली थमने पर ही आएगी अच्छी रिकवरी
- वीकली एक्सपायरी के दिन क्लोजिंग बेहद अहम
- निफ्टी 25725, बैंक निफ्टी 52750 के नीचे बंद हुआ तो कमजोरी बढ़ेगी
- निफ्टी 26000, बैंक निफ्टी 53350 के ऊपर बंद होने पर मिलेगा relief
आज के लिए अहम संकेत
Global: Negative
FII: Negative
DII: Positive
F&O: Neutral
Sentiment: Cautious
Trend: Positive
निफ्टी के लिए अहम संकेत
Nifty 25625-25725 support zone, Below that 25375-25500 strong Buy zone
Nifty 25800-25875 higher zone, Above that 25940-26025 strong Sell zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम संकेत
Bank Nifty 52425-52575 support zone, Below that 52075-52275 strong Buy zone
Bank Nifty 53100-53225 higher zone, Above that 53350-53500 strong Sell zone
FIIs Long position at 79% Vs 81%
Nifty PCR at 0.83 Vs 0.84
Bank Nifty PCR at 0.78 Vs 0.62
INDIA VIX down by 6% at 11.99
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:
Nifty Intraday n Closing SL 25725
Bank Nifty Intraday n Closing SL 52700
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:
Nifty Intraday n Closing SL 26050
Bank Nifty Intraday n Closing SL 53400
नई पोजीशन: निफ्टी
Aggressive Traders Sell Nifty:
Strict SL 25925 Tgt 25750, 25625, 25480, 25425, 25375
Best range to Buy Nifty is 25475-25625:
SL 25400 Tgt 25725, 25775, 25800, 25850, 25900, 25940
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Aggressive Traders Sell Bank Nifty:
Strict SL 53350 Tgt 52675, 52575, 52500, 52425, 52275, 52200
Aggressive Traders Buy Bank Nifty in 52275-52500 range:
Strict SL 52075 Tgt 52750, 52825, 52925, 52975, 53100, 53225
4 Stocks in F&O Ban:
New In Ban: Birla Soft
Out Of Ban: Balrampur Chini
Already In Ban: Hind Copper, RBL Bank, Bandhan Bk
08:48 AM IST