इंटरसिटी ट्रेन के सामने अचानक आई फर्राटा दौड़ती कार, लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
गोरखपुर - लखनऊ इंटर सिटी सुपर फास्ट एक्सप्रेस के सामने अचानक रेलवे ट्रैक पर कार आ गई. रेलवे पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को अप ट्रेक से हटाया.
उत्तर प्रदेश में एक दिन में दूसरा रेल हादसा टला है. गोरखपुर - लखनऊ इंटर सिटी सुपर फास्ट एक्सप्रेस के सामने अचानक रेलवे ट्रैक पर कार आ गई. हालांकि, लोको पायलट के प्रयास से टला हादसा. रेलवे ट्रैक पर ट्रेन एक घंटे तक खडी रही. रेलवे पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को अप ट्रेक से हटाया, जिसके बाद ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई. रेलवे क्रासिंग पर लखनऊ व करनैलगंज की ओर सड़क पर दो किलोमीटर लंबा जाम लगा.
100 मीटर दूर तक चली गई ट्रेन, इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी गाड़ी
गोंडा-लखनऊ रेलखंड पर हैरान कर देने वाली घटना हुई. कटरा शहबाजपुर रेलवे क्रासिंग पर जाम के कारण एक कार अनियंत्रित होकर सड़क छोड़कर अप रेलवे ट्रैक पर चली गई. कार का चालक जब तक कुछ समझ पाता तब तक कार क्रासिंग से लगभग 100 मीटर दूर तक चली गई . गोरखपुर-लखनऊ इंटर सिटी सुपर फास्ट ट्रेन के चालक ने दूर से ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. रेलवे पुलिस ने कार को ट्रैक से हटवाकर ट्रेन का संचालन शुरू कराया.
चालक ने बढ़ा दी थी कार की स्पीड
रेलवे ने बताया कि गोंडा – लखनऊ रेल खंड पर करनैलगंज और सरयू रेलवे स्टेशन के बीच में कटरा शाहबाजपुर रेलवे क्रॉसिंग सम्पार फाटक संख्या 286 स्पेशल है. शनिवार को लखनऊ की तरफ से एक कार आ रही थी और गेट बंद होने वाला था. चालक ने कार की स्पीड बढ़ा कर निकलने का प्रयास किया. इसी बीच एकाएक कार की स्टेयरिंग डाऊन ट्रैक पार कर अप ट्रेक पर बाये तरफ घूम गई और कार अनियंत्रित होकर रेलवे लाइन पर दौड़ने लगी. चालक के काफी प्रयास के बाद करीब 100 मीटर की दूरी पर कार रुकी.
क्रेन मंगवाकर कार को ट्रैक से किया अलग
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
रेलवे के मुताबिक सामने से आ गोरखपुर-लखनऊ इंटर सिटी सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के चालक ने दूर से ही कार को ट्रैक पर देख लिया और सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया. गेट मैन ने हादसे की सूचना अधिकारियों को दी तो हड़कंप मच गया. आनन- फानन में रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्रेन मंगवाकर कार को ट्रैक से अलग कराया. इस घटना के चलते इंटर सिटी ट्रेन के पीछे आ रही मालगाड़ी को रोकना पड़ा है. कार मालिक के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और जांच किया जा रहा है.
गौरतलब है कि इससे पहले संतकबीरनगर जिले में गोरखपुर से अहमदाबाद जा रही 19410 साबरमती एक्सप्रेस के इंजन में शनिवार सुबह पटरी पर गिरी एक साइकिल फंस गई. हालांकि चालक की सतर्कता से हादसा टल गया. इसके बाद ट्रेन को रोका गया और इंजन में फंसी साइकिल को निकालने के बाद उसे (ट्रेन को) रवाना किया गया.
09:23 PM IST