मार्केट गुरु Anil Singhvi की मार्केट स्ट्रैटेजी, कहा - बैंकिंग और NBFCs में रहेगी तेजी; इन ट्रिगर्स का दिखेगा असर
शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. नतीजों और खबरों के दम पर स्टॉक एक्सन भी रहेगा. पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से बाजार का मूड अच्छा रह सकता है.
शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. नतीजों और खबरों के दम पर स्टॉक एक्सन भी रहेगा. पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से बाजार का मूड अच्छा रह सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के मुताबिक इंट्राडे में गिरावट पर खरीदारी की स्ट्रैटेजी रखें. HDFC BANK और JIO Financial डीमर्जर से बैंकिंग और NBFCs शेयरों में तेजी रहने का अनुमान है. साथ ही IT सेक्टर में भी खरीदारी का रुझान रखने की सलाह है.
आज के लिए अहम संकेत
Global: पॉजिटिव
FII: न्यूट्रल
DII: न्यूट्रल
F&O: न्यूट्रल
Sentiment: पॉजिटिव
Trend: पॉजिटिव
आज की स्ट्रैटेजी
- ‘Buy On Dips’ की स्ट्रैटेजी रखें
- निफ्टी 19300, बैंक निफ्टी 44600 के नीचे बंद होने पर ही कमजोरी का संकेत
- HDFC बैंक के नतीजों और जियो फाइनेंशियल डीमर्जर से बैंक, NBFCs में रहेगी तेजी
- IT शेयरों पर नतीजों के बाद खरीदारी का रुझान बनाएं
निफ्टी के लिए अहम स्तर
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Nifty 19565-19600 Support zone, Below that 19500-19525 Strong Buy zone
Above 19750 Nifty in Blue Sky zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty 45225-45350 Support zone, Below that 45075-45175 Strong Buy zone
Bank Nifty 45550-45650 Higher zone, Above 45650 Bank Nifty in Blue Sky zone
FIIs Index Long unchanged at 70%
Nifty PCR on higher side at 1.54 Vs 1.34
Bank Nifty PCR on higher side at 1.46 Vs 0.86
India VIX up by 6% at 11.32
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन
Nifty Intraday SL 19500 n Closing SL 19375
Bank Nifty Intraday n Closing SL 45000
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 19750
Bank Nifty Intraday n Closing SL 45700
नई पोजीशन: निफ्टी
Buy Nifty in 19565-19600 range:
SL 19500 Tgt 19700, 19725, Above 19750 Nifty in Blue Sky zone
Sell Trigger in Nifty will come only if trades below 19300
18th July Strategy : आज की स्ट्रैटेजी #FirstTrade #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #BankNifty
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) July 18, 2023
📺Zee Business LIVE-https://t.co/rU8YL4R2AT pic.twitter.com/JXOCx1Fpjh
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Buy Bank Nifty in 45175-45350 range:
SL 45000, Tgt 45450, 45550, 45650, Above 45650 Bank Nifty in Blue Sky zone
Sell Trigger in Bank Nifty will come only if trades below 45000
Total 4 Stocks in F&O Ban:
Out of Ban: Hind Copper, PNB
Already in Ban: RBL Bank, Delta Corp, Manappuram Finance, IB Hsg Finance
New In Ban: Nil
IT सेक्टर पर क्यों हैं पॉजिटिव
- अमेरिका में रिकवरी की उम्मीद
- Expectations low from companies
- वैल्युएशंस ठीक-ठाक
- कमजोर नतीजों के बावजूद कंपनियां पूरा साल का गाइडेंस बरकरार रखी हैं
- बड़े डील्स से पाइपलाइन काफी मजबूत
- ‘Buy On Dips’ की स्ट्रैटेजी
LTI Mindtree के नतीजे
- सभी पैरामीटर पर नतीजे अनुमान से कमजोर
- आउटलुक पॉजिटिव
- निचले स्तरों से खरीदारी संभव
- 4800-4950 रुपए का मजबूत सपोर्ट जोन
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:45 AM IST