गांठ बांध लें मार्केट गुरु Anil Singhvi के गुरु मंत्र, सही Stock पर दांव लगाना सीख जाएंगे- बाजार से पैसा कमाएंगे!
Teachers Day Special: शेयर बाजार...जहां हर कारोबारी दिन करोड़ों शेयरों की खरीदारी और बिकवाली होती है. हर निवेशक पैसे से पैसा बनाने की मंशा से बाजार में उतरता है.
Teachers Day Special: शेयर बाजार...जहां हर कारोबारी दिन करोड़ों शेयरों की खरीदारी और बिकवाली होती है. हर निवेशक पैसे से पैसा बनाने की मंशा से बाजार में उतरता है. इसमें कई ने कमाई के नई महारत भी हासिल किए हैं. कोई बिग बुल हुआ, तो कोई शेयर बाजार की कमाई से अन्य कारोबार में पांव मजबूत कर रहा है. इन सभी में एक बात कॉमन रही. दिग्गज निवेशकों ने सही शेयर को चुना. ऐसे में सवाल है कि कैसे चुनें सही शेयर? इसके लिए ज़ी बिजनेस की खास पेशकश में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बेहद दमदार फॉर्मूला दिया है...
अनिल सिंघवी का गुरु मंत्र
अनिल सिंघवी ने कहा कि सही शेयर चुनने का पहला फॉर्मूला यही है कि अच्छे मैनेजमेंट वाली कंपनी के शेयर को पिक करें. इससे ज्यादातर समस्या खत्म हो जाती है. इसमें दो बातें हैं...पहला कि मैनेजमेंट मजबूत होना चाहिए और दूसरा प्रोमोटर्स भरोसेमंद हों. कंपनी डिविडेंड दे रही है या नहीं. अच्छा मुनाफा कमाने के बाद शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देती है कंपनी? इन सवालों के साथ कंपनी के ट्रैक रिकॉर्ड पर ध्यान दें...
📢🌀बाजार में #AnilSinghvi के 'गुरु मंत्र' : शेयर चुनने का दमदार फॉर्मूला
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 5, 2023
'क्या करें, क्या ना करें' की टेंशन नहीं
मुश्किल को आसान बनाएगा CLASSIC TEACHER
देखिए #TeachersDay पर खास शो @AnilSinghvi_ के साथ...@deepdbhandari
https://t.co/jlZGYH02Kc
सही शेयर चुनने के लिए 10 जरूरी बातें
1.मजबूत मैनेजमेंट, भरोसेमंद प्रोमोटर
2.डिविडेंड, मुनाफे, आय का देखें रिकॉर्ड
3.शेयर अच्छा भी हो, सस्ता भी हो
4.क्या फंड्स, FIIs, बड़े निवेशकों ने लगाया है पैसा...
5.कर्ज हो कम, कैश हो ज्यादा
6.कहीं प्रोमोटर के शेयर गिरवी तो नहीं
7.सेक्टर और इंडस्ट्री का हाल भी देख लें
8.सेक्टर पर सरकार की पॉलिसी और मूड बार-बार बदलती तो नहीं
9.इंपोर्ट-एक्सपोर्ट से कितने हैं खतरे...
10.आपके पास हो पैसा तो आप ये बिज़नेस करेंगे...
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:34 PM IST