दिग्गज निवेशक रामदेव अग्रवाल ने कहा - अभी बाजार में शॉपिंग का सही समय, निफ्टी छुएगा 40000 का लेवल
दुनियाभर के बाजारों में भले ही मंदी की चिंता हो, महंगाई का भय हो या फिर ब्याज दरें बढ़ने की टेंशन हो. लेकिन भारतीय बाजारों में धमाकेदार तेजी देखने को मिल रही है. घरेलू मार्केट के प्रमुख इंडेक्स नया लाइफ टाइम हाई बना रहे हैं.
दुनियाभर के बाजारों में भले ही मंदी की चिंता हो, महंगाई का भय हो या फिर ब्याज दरें बढ़ने की टेंशन हो. लेकिन भारतीय बाजारों में धमाकेदार तेजी देखने को मिल रही है. घरेलू मार्केट के प्रमुख इंडेक्स नया लाइफ टाइम हाई बना रहे हैं. रिकॉर्ड हाई पर जाने वाले इंडेक्स में ऑटो, FMCG, बैंक निफ्टी, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी शामिल हैं. इससे निवेशकों के चेहरे पर खुशहाली की चमक देखते ही बन रही है. अब जब मार्केट रिकॉर्ड हाई पर ट्रेड कर रहें तो आगे क्या? इसके लिए ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने खास शो Life @ Life High में दिग्गज इनवेस्टर और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के को-फाउंडर रामदेव अग्रवाल से खास बातचीत की.
निफ्टी छुएगा 40000 का लेवल?
रामदेव अग्रवाल ने कहा कि बाजार का लाइफ टाइम हाई पिछले 75 सालों का है, न कि अगले 75 सालों का. उन्होंने कहा कि निफ्टी अभी 18500 के आसपास ट्रेड कर रहा. यह 2028-2030 के बीच में 40000 का लेवल टच कर सकता है. यह समय बाजार से बाहर रहने का नहीं है. रामदेव अग्रवाल ने कहा कि जो भी शेयर खरीदना है खरीदिए बस बाजार के अंदर रहिए.
आर्थिक रिकवरी का मिलेगा फायदा
बाजार के लिए कई चीजें अच्छी हो रही हैं. इकोनॉमी रिकवरी हो रहा है, विदेशी संस्थागत निवेशकों का भारतीय बाजारों के लिए नजरिए सकारात्मक होता जा रहा है. अर्निंग भी अच्छी हो रही है. वैल्युएशन भी आकर्षक हैं. कुल मिलाकर बाजार के लिए बेस्ट टाइम है.
LIFE @ LIFE HIGH🟢
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 7, 2023
⚡️हमारे बाजार में अभी Shopping के लिए बढ़िया माहौल- Raamdeo Agrawal
कौनसे सेक्टर्स है डिमांड में?
भारतीय कंपनियों की कमाई पर बढ़ा भरोसा?@AnilSinghvi_ के साथ जानिए रामदेव अग्रवाल के निवेश के मंत्र@MotilalOswalLtd @Raamdeo #StockMarket #investment pic.twitter.com/qqKe7idoX6
शेयर बाजार में शॉपिंग का सही समय?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
चौथी तिमाही के नतीजों पर रामदेव अग्रवाल ने कहा कि नतीजे ठीक आए, जोकि ज्यादा निगेटिव नहीं रहे. टू-व्हीलर की डिमांड काफी मजबूत है. इसके चलते TVS Motor, Bajaj Auto, Hero Moto 20-25 फीसदी तक चले. इसके चलते कहा जा सकता है चौतरफा रिकवरी देखने को मिल रही है. GST आंकड़ों जोरदार उछाल और अन्य आर्थिक आंकड़ों में पॉजिटिव ग्रोथ को देखते हुए उन्होंने कहा कि अब तो. बाजार में खरीदारी करना ही पड़ेगा.
LIFE @ LIFE HIGH🟢
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 7, 2023
💰LIFE HIGH पर कितनी बन रही है Wealth?
अगले 7 साल में NIFTY पहुंचेगा 40000 पर?⬆️
Raamdeo Agrawal ने बताया अभी बाजार में निवेश करने का क्यों है सही समय?@AnilSinghvi_ के साथ जानिए रामदेव अग्रवाल के निवेश के मंत्र @MotilalOswalLtd @Raamdeo pic.twitter.com/rGya3gWUvP
12:01 PM IST