Adani-Hindenburg मामले पर बड़ी खबर, SEBI ने सुप्रीम कोर्ट से जांच पूरी करने लिए 6 महीने का समय और मांगा
Adani-Hindenburg Case: सेबी ने जांच की समयसीमा 6 महीने बढ़ाने का अनुरोध किया है. शीर्ष अदालत ने 2 मार्च को सेबी से कहा था कि वह दो महीने के भीतर मामले की जांच पूरी करे.
SEBI ने सुप्रीम कोर्ट से मांगा 6 महीने का समय. (Image- Reuters)
SEBI ने सुप्रीम कोर्ट से मांगा 6 महीने का समय. (Image- Reuters)
Adani-Hindenburg Case: मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) ने अदानी ग्रुप द्वारा शेयरों की कीमत में हेराफेरी और नियामक प्रकटीकरण में चूक के आरोपों की जांच पूरी करने की समयसीमा बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. सेबी ने जांच की समयसीमा 6 महीने बढ़ाने का अनुरोध किया है. शीर्ष अदालत ने 2 मार्च को सेबी से कहा था कि वह दो महीने के भीतर मामले की जांच पूरी करे. इसके साथ ही अदालत ने भारतीय निवेशकों की सुरक्षा के लिए एक समिति का गठन भी किया था.
सुप्रीम कोर्ट से मांगा 6 महीने का समय
अमेरिकी शॉर्टसेलर ने अपनी रिपोर्ट में अदानी ग्रुप पर हेराफेरी से शेयरों की कीमत बढ़ाने का आरोप लगाया था. ग्रुप ने इन सभी आरोपों को निराधार बताया है. सुप्रीम कोर्ट के समक्ष दायर एक आवेदन में सेबी ने कहा, वित्तीय गलत बयानी, विनियमों की धोखाधड़ी या लेनदेन की धोखाधड़ी से संबंधित संभावित उल्लंघनों का पता लगाने की कार्रवाई को पूरा करने में 6 और महीने लगेंगे.
ये भी पढ़ें- इन 5 शेयरों ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न, 1 महीने में पैसा कर दिया डबल
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
अदानी-हिंडनबर्ग केस में SEBI ने Supreme Court से जांच पूरी करने के लिए 6 महीने का समय और मांगा#HindenburgReport #AdaniGroup @BrajeshKMZee #HindenburgResearch @SEBI_India
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 29, 2023
📺Zee Business LIVE 👉 https://t.co/QqmIej5YEs pic.twitter.com/LmhEWsisx0
24 जनवरी को आई थी निगेटिव रिपोर्ट
बता दें कि 24 जनवरी को अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग ने अदानी ग्रुप (Adani Group-Hindenburg) के खिलाफ एक निगेटिव रिपोर्ट छापी थी. इस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अदानी ग्रुप के शेयरों में बड़े स्तर पर छेड़छाड़ हो रही है और गौतम अदानी विदेशी रूट्स के जरिए अपनी कंपनी में पैसा लगा रहे हैं. हालांकि अदानी ग्रुप ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का खंडन किया था और सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया था.
ये भी पढ़ें- Success Story: स्कूल ड्रॉपआउट बेच रहा 5,500 रुपये लीटर गधी का दूध, अमेरिका, चीन, यूरोप तक फैला बिजनेस
Hindenburg Research ने अपनी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप से 88 सवाल उठाए थे. इस रिपोर्ट में अदानी ग्रुप से पूछा गया है कि गौतम अडानी के छोटे भाई राजेश अडानी को ग्रुप का एमडी क्यों बनाया गया है? उनके ऊपर कस्टम टैक्स चोरी, फर्जी इंपोर्ट डॉक्यूमेंटेशन और अवैध कोयले का इंपोर्ट करने का आरोप है. हिंडनबर्ग ने पूछा है कि गौतम अदानी के बहनोई समीरो वोरा का नाम डायमंड ट्रेडिंग स्कैम में आने के बाद भी अडानी ऑस्ट्रेलिया डिवीजन का एक्जक्यूटिव डॉयेरक्टर क्यों बनाया गया है? ऐसे कई सवाल हैं, जिनका जवाब अब तक अदानी ग्रुप ने नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें- कमाई का मौका! गांधारी साग की खेती से मोटा मुनाफा कमा सकते हैं किसान, जानिए खेती करने का तरीका
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- Stock Market Holiday: क्या 1 मई को शेयर बाजार रहेगा बंद? यहां जानिए पूरी डीटेल
07:57 PM IST