Zydus LifeSciences ने खरीदी Mylab की 6.5% हिस्सेदारी, अदार पूनावाला की कंपनी के जरिए हुई है ये डील
अहमदाबाद की Zydus Lifesciences ने बायोटेक फर्म Mylab Discovery Solutions में 6.5 फीसदी की हिस्सेदारी खरीद ली है. यह हिस्सेदारी कंपनी ने अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) की इन्वेस्टमेंट कंपनी Rising Sun Holdings Pvt Ltd से ली है.
अहमदाबाद की Zydus Lifesciences ने बायोटेक फर्म Mylab Discovery Solutions में 6.5 फीसदी की हिस्सेदारी खरीद ली है. यह हिस्सेदारी कंपनी ने अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) की इन्वेस्टमेंट कंपनी Rising Sun Holdings Pvt Ltd से ली है, जिसने पहले से Mylab में निवेश किया हुआ था. Zydus ने ये अधिग्रहण 65.06 लाख इक्विटी शेयरों को 1 रुपये की फेस वैल्यू पर लेकर किया है. यह डील कुल 106 करोड़ रुपये में हुई है.
कंपनी ने एक बयान में कहा है यह अधिग्रहण दिखाता है कि दोनों कंपनियों का विजन एक ही है. इसके तहत दोनों कंपनियां मिलकर हेल्थकेयर सेक्टर को ट्रांसफॉर्म करना चाहती हैं. इसके लिए दोनों कंपनियां अपने थेरेपी के अनुभव और डायग्नोस्टिक क्षमता को साथ मिलकर इस्तेमाल करना चाहती हैं. इस सहयोग से सटीक दवा देने, पर्सनलाइज्ड ट्रीटमेंट देने और साथ ही प्रिवेंटिव केयर मुहैया कराने के नए मौके सामने आएंगे. इससे इनोवेशन बढ़ेगा और नई डिस्कवरी के साथ-साथ नई थेरेपी के मौके भी बनेंगे.
Mylab के मैनेजिंग डायरेक्टर हंसमुख रावल कहते हैं कि थेरेपी में Zydus की क्षमताओं और डायग्नोस्टिक्स में Mylab के रिसर्च और डेवलपमेंट के अनुभव से अधिक से अधिक लोगों को बेहतर सुविधा देने में आसानी होगी.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Mylab के स्ट्रेटेजी डायरेक्टर सुजीत जैन कहते हैं कि यह भारत में पहली बार हो रहा है कि एक फार्मास्युटिकल कंपनी, एक डायग्नोस्टिक कंपनी और एक वैक्सीन मैन्युफैक्चरर ने एक साथ डील की है. वह बोले- 'मुझे विश्वास है कि यह साझेदारी बीमारियों के इलाज, उपचार और रोकथाम के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी.'
04:53 PM IST