Zee Business और WION मिलकर करेंगे Global Unicorn Summit 2024 का आयोजन, जानिए कब है ये इवेंट
जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड (ZMCL) ने Bluechip Encore Private Limited के साथ कोलेबोरेशन में Global Unicorn Summit 2024 की घोषणा की है. यह सम्मेलन 24 अगस्त 2024 को होगा.
जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड (ZMCL) ने Bluechip Encore Private Limited के साथ कोलेबोरेशन में Global Unicorn Summit 2024 की घोषणा की है. यह सम्मेलन 24 अगस्त 2024 को भारत का सिलिकॉन वैली कहे जाने वाले स्टार्टअप हब बेंगलुरु में होगा. यह सम्मेलन देश के टॉप बिजनेस न्यूज जी बिजनेस और भारत के पहले इकलौते इंटरनेशनल न्यूज चैनल WION के साथ पार्टनरशिप करते हुए किया जा रहा है.
इस सम्मेलन में देश के 500 से भी अधिक इंडस्ट्री लीडर एक साथ आएंगे और भारत में स्टार्टअप ईकोसिस्टम को बेहतर बनाने की दिशा में बात करेंगे. इस सम्मेलन में कई अहम जानकारियां साझा की जाएंगी, जिससे इसकी पहुंच और इसका असर ग्लोबल ऑडिएंस तक पहुंचेगा. Global Unicorn Summit का मकसद बड़े यूनिकॉर्न और तेजी से आगे बढ़ रहे स्टार्टअप्स के बीच एक के अंदर को मेंटरशिप और सस्टेनेबल ग्रोथ के जरिए खत्म करना है.
कौन-कौन से स्पीकर होंगे इवेंट में?
इस सम्मेलन में डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट और नील पटेल डिजिटल के को-फाउंडर नील पटेल होंगे. सम्मेलन के स्पीकर्स की लिस्ट में गूगल में स्टार्टअप्स और वेंचर कैपिटल प्रमुख अपूर्वा, फाउंडर्स स्पेस के सीईओ और चेयरमैन स्टीव हॉफमैन, 5ire के सीईओ और फाउंडर प्रतीक गौरी और मेन्सा ब्रांड्स के फाउंडिंग मेंबर पवन कुमार दासराजु भी हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
साथ ही माइक्रोसॉफ्ट में एआई और रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट सुंदर श्रीनिवासन और स्टार्टअप्स के लिए माइक्रोसॉफ्ट की एमडी मधुरिमा अग्रवाल भी स्पीकर होंगी. इनके अलावा रेबेल फूड्स के को-फाउंडर सागर कोचर, PeepalCo के ग्रुप सीईओ और को-फाउंडर आशीष सिंघल, Stellaris Venture Partners में प्रिंसिपल नमन लाहोटी और OfBusiness के सीबीओ और को-फाउंडर नितिन जैन भी स्पीकर्स की लिस्ट में हैं.
इस समिट में Disrupting Marketplaces & D2C, Fintech Revolution, Web3 की क्षमता, Blockchain और Crypto Innovations पर चर्चा होगी. साथ ही एआई और यूनिकॉर्न फाउंडर्स के उभरने पर भी कुछ सेशन होंगे. साथ ही सस्टेनेबल फूड सिस्टम्स पर भी चर्चा होगी. इन चर्चाओं से तमाम स्टार्टअप और आंत्रप्रेन्योर्स को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.
12:35 PM IST