ऑटो की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने लॉजिस्टिक्स स्टार्टअप Freight Tiger में 26.79 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. बताया जा रहा है कि इस SaaS प्लेटफॉर्म में करीब 27 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए टाटा मोटर्स ने 18 मिलियन डॉलर यानी लगभग 150 करोड़ रुपये निवेश किए हैं. इससे कंपनी का वैल्युएशन 67 मलियिन डॉलर यानी करीब 560 करोड़ रुपये हो गया है. इस डील के तहत अगल दो सालों में टाटा मोटर्स इस स्टार्टअप में अतिरिक्त 100 करोड़ रुपये निवेश करेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा मोटर्स ने कहा है कि दोनों कंपनियों के बीच एक सिक्योरिटीज सब्सक्रिप्शन एग्रीमेंट (SSA) हुआ है और एक शेयरहोल्डर्स एग्रीमेंट (SHA) हुआ है, जिसके तहत करीब 27 फीसदी स्टेक लिया गया है. टाटा मोटर्स की तरफ से किए गए इस रणनीतिक अधिग्रहण से कंपनी को अपने ट्रक और फ्रेट ईकोसिस्टम को और ज्यादा बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. 

क्या कहना है Freight Tiger के को-फाउंडर का?

Freight Tiger के को-फाउंडर और सीईओ स्वप्निल शाह ने कहा कि टाटा मोटर्स को एक रणनीतिक निवेशक की तरह पाकर वह बहुत उत्साहित हैं. वह कहते हैं कि दोनों का ही विश्वास और विजन है कि एक यूनिफाइड नेशनल प्लेटफॉर्म बनाया जाए. वह बोले कि इतने दिग्गज और अनुभवी पार्टनर की बदौलत कंपनी को वो ताकत मिल रही है, जिससे लॉजिस्टिक्स की लागत को जीडीपी के 10 फीसदी से कम किया जा सके.

Freight Tiger की शुरुआत साल 2014 में स्वप्निल शाह ने की थी. यह स्टार्टअप एक मार्केटप्लेट है, जो माल भेजने वालों, माले भेजने के माध्यम मुहैया कराने वाले, गाड़ियों के मालिक और लॉजिस्टिक्स सर्विस देने वालों को एक साथ जोड़ता है. यह स्टार्टअप तमाम कार्गो के मूवमेंट के लिए एंड-टू-एंड लॉजिस्टिक्स वैल्यू चेन सॉल्यूशन मुहैया करता है.

अब तक जुटाए 33 मिलियन डॉलर

स्टार्टअप्स का डेटा मुहैया कराने वाले प्लेटफॉर्म Tracxn के अनुसार इस स्टार्टअप ने अब तक अलग-अलग फंडिंग राउंड में करीब 33 मिलियन डॉलर जुटा लिए हैं. आखिरी बार कंपनी ने सितंबर 2021 में Florintree Infra के नेतृत्व में 6.5 मिलियन डॉलर जुटाए थे. इस स्टार्टअप में Lightspeed India Partners और Eastern Pacific Shipping की वेंचर कैपिटल शाखा ने भी पैसे लगाए हुए हैं.

कितना बड़ा है कंपनी का बिजनेस?

Freight Tiger का दावा है कि इसने अब तक करीब 1 करोड़ ट्रिप किए हैं और लगभग 60 क्लाइंट्स को सुविधा दी है. इन क्लाइंट्स में Saint Gobain, Dalmia Group, JSW Steel, Patanjali, Kohler और MRF जैसे दिग्गज शामिल हैं. इस प्लेटफॉर्म से 60 से भी ज्यादा शिपिंग वाले और 4000 से भी अधिक लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर जुड़े हैं. स्टार्टअप का दावा  है कि वह दुनिया भर में 90 हजार से भी अधिक लोकेशन को कवर करता है.