Swiggy Share Price: IPO लाने की है तैयारी, जानिए अभी कितने का है शेयर, इसी रेट पर उठाई है Funding
Hindustan Composites ने भी स्विगी में पैसे लगाए हैं. शेयर बाजार को दी सूचना के अनुसार कंपनी ने स्विगी में करीब 1.5 लाख शेयर लगभग 5.175 करोड़ रुपये में खरीदे हैं.
कुछ समय पहले ही अमिताभ बच्चन के फैमिली ऑफिस (Amitabh Bachchan Family Office) ने जोमैटो (Zomato) की राइवल कंपनी स्विगी (Swiggy) में निवेश (Investment) किया था. अब लिस्टेड ऑटो एंसिलियरी कंपनी Hindustan Composites ने भी स्विगी में पैसे लगाए हैं. शेयर बाजार को दी सूचना के अनुसार कंपनी ने स्विगी में करीब 1.5 लाख शेयर लगभग 5.175 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. इसके हिसाब से कंपनी ने स्विगी के शेयर 345 रुपये के भाव (Swiggy Share Price) पर खरीदे हैं.
क्या कहा है कंपनी ने?
कंपनी ने फाइलिंग में कहा है कि कंपनी ने स्विगी लिमिटेड के साथ एक शेयर पर्चेज एग्रीमेंट किया है. इसके तहत 1 रुपये की फेस वैल्यू के डेढ़ लाख शेयर 5.175 करोड़ रुपये में खरीदे जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह ट्रांजेक्शन 30 नवंबर 2024 तक पूरी हो सकती है.
अमिताभ बच्चन भी लगा चुके हैं पैसे
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के फैमिली ऑफिस की तरफ से भी स्विगी में मामूली हिस्सेदारी खरीदने की सूचना है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह हिस्सेदारी कंपनी के कर्मचारियों और शुरुआती निवेशकों से शेयर खरीदकर हासिल की गई है। हालांकि, इस पर ना तो अमिताभ बच्चन और ना ही स्विगी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा की गई है.
आईपीओ लाने की तैयारी में है स्विगी
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
स्विगी काफी वक्त से आईपीओ लाने की तैयारी कर रहा है. हालांकि, अभी तक उसे सही वक्त की तलाश है. पिछले कुछ वक्त में कई बार स्विगी का वैल्युएशन घटाया और बढ़ाया गया है. इसके निवेशक इन्वेस्को ने ही कई बार कंपनी की वैल्युएशन घटाई और बढ़ाई है.
कैसे रहे हैं नतीजे?
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) का शुद्ध घाटा 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष में बढ़कर 4,179 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. आईपीओ-बाउंड स्विगी (Swiggy IPO) का परिचालन राजस्व वित्त वर्ष 2013 में लगभग 45 प्रतिशत बढ़कर 8,264 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2012 में 5,704 करोड़ रुपये था.
इनवेस्को समर्थित कंपनी को वित्त वर्ष 2013 में 4,179.3 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ, जो पिछले वित्तीय वर्ष के 3,628.9 करोड़ रुपये से लगभग 15 प्रतिशत अधिक है. इसके अतिरिक्त, कर्मचारी लाभ की लागत 25 प्रतिशत बढ़कर 2,130 करोड़ रुपये हो गई.
स्विगी के रेस्तरां टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म डाइनआउट ने वित्तीय वर्ष के दौरान 77.5 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया और 176 करोड़ रुपये का परिचालन घाटा उठाया. कंपनी ने 2022 में लगभग 150 मिलियन डॉलर में डाइनआउट का अधिग्रहण किया था.
04:26 PM IST