Swiggy ने Chavath e-Bazaar-2023 के लिए गोवा सरकार के साथ की पार्टनरशिप, जानिए इस बाजार में क्या-क्या मिलेगा
गणेश चतुर्थी के फेस्टिवल से पहले गोवा (Goa) के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गुरुवार को गोवा चवथ ई-बाजार (Goa Chavath e-Bazaar) की शुरुआत की है. गुरुवार को ही स्विगी ने गोवा सरकार के साथ Swiggy Minis पर Chavath e-Bazaar लॉन्च करने के लिए एग्रीमेंट किया था.
गणेश चतुर्थी के फेस्टिवल से पहले गोवा (Goa) के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गुरुवार को गोवा चवथ ई-बाजार (Goa Chavath e-Bazaar) की शुरुआत की है. स्थानीय महिला आंत्रप्रेन्योर्स (Women Entrepreneurs) और सेल्फ हेल्प ग्रुप यानी स्वयं सहायता समूह के प्रोडक्ट्स को Swiggy Minis पर लिस्ट किया गया है. गुरुवार को ही स्विगी ने गोवा सरकार के साथ Swiggy Minis पर Chavath e-Bazaar लॉन्च करने के लिए एग्रीमेंट किया था. बता दें कि Swiggy Minis छोटे आंत्रप्रेन्योर्स के लिए एक प्लेटफॉर्म है.
क्यों किया गया ये कोलेबोरेशन?
इस कोलेबोरेशन का मकसद है कि स्थानीय आंत्रप्रेन्योर्स को भी ऑनलाइन बाजार तक पहुंच मिल सके. इसके जरिए इस फेस्टिव सीजन में उन्हें अपने ग्राहकों की संख्या को बढ़ाने में मदद मिलेगी. सरकार ने ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) के साथ एक एमओयू भी साइन किया है. यह एमओयू गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंद और स्विगी की डॉली सुरेखा के बीच साइन हुआ है.
क्या-क्या मिलेगा ग्राहकों को?
आधिकारिक प्रेस रिलीज के मुताबिक यह पार्टनरशिप स्थानीय आंत्रप्रेन्योर्स के लिए इनकम जनरेट करने का मौका पैदा करेगी. इसके तहत 25 से भी ज्यादा स्थानीय प्रोडक्ट को मार्केट किया जाएगा. 16 सितंबर से स्विगी अपने Swiggy Minis पर e-Chavath Bazaar का एक स्पेशल सेक्शन शुरू कर रहा है. यहां ग्राहक फेस्टिवल स्पेशल होम-मेड मिठाई जैसे मोदक , नेवरिस, लड्डू और कापा ऑर्डर कर सकते हैं. साथ ही चकली, पापड़, फरसन, नमकीन नेवरिस, मसाले और अचार भी ऑर्डर कर सकते हैं, जो ग्रामीण इलाकों में गांव के स्टाइल में हाथों से बने हुए होंगे.
क्या बोले स्विगी के को-फाउंडर?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
स्विगी के को-फाउंडर नंदन रेड्डी ने गोवा सरकार के साथ कोलेबोरेशन पर कहा है कि वह इसके लिए बहुत उत्साहित हैं. यह पहल ना सिर्फ ग्राहकों की पहुंच ग्रामीण प्रोडक्ट्स तक पहुंचाएगी, बल्कि स्थानीय आंत्रप्रेन्योर्स को भी इससे फायदा होगा, खासकर महिलाएं और स्वयं सहायता समूह. उन्होंने कहा कि गोवा सरकार के साथ Chavath e-Bazaar 2023 के लिए पार्टनरशिप करना स्विगी के लिए गर्व की बात है.
06:08 PM IST