जिस काम पर मां को आती थी शर्म, बेटी ने उससे खड़ा किया ₹1300 करोड़ का बिजनेस, 4 साल पहले अंबानी से की बड़ी डील
रिचा ने जब लॉन्जरी बिजनेस का ये आइडिया अपने घरवालों के साथ शेयर किया, तो सभी ने उनका मजाक उड़ाया. दोस्त भी इस तरह के बिजनेस को लेकर उनका मजाक बनाने लगे. उनकी मां ने भी विरोध करते हुए कहा- 'मैं अपनी सहेलियों को कैसे बताऊंगी बेटी ब्रा-पैन्टी बेचती है?'
जब भी कोई लड़की इनरवीयर (Innerwear) खरीदने जाती है, तो कई बार पुरुष दुकानदार होने के चलते उन्हें खरीदारी में शर्म महसूस होती है. इस परेशानी को रिचा कर (Richa Kar) ने भी महसूस किया और तय कर लिया कि महिलाओं की इस समस्या का समाधान जरूर निकालेंगी. अपनी इसी सोच के साथ रिचा ने शुरुआत की ऑनलाइन साइट जिवामे (Zivame) की. हालांकि, रिचा के लिए ये करना भी आसान नहीं रहा, उन्हें अपने परिवार में ही विरोध झेलना पड़ा. रिचा की मां को उनके इस काम पर शर्म आती थी. फिर भी अपनी मेहनत से रिचा ने करीब 1300 करोड़ का बिजनेस खड़ा किया, जिसे 2020 में उन्होंने रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) को बेच दिया.
'कैसे बताऊंगी बेटी ब्रा-पैन्टी बेचती है..'
रिचा ने जब लॉन्जरी बिजनेस का ये आइडिया अपने घरवालों के साथ शेयर किया, तो सभी ने उनका मजाक उड़ाया. दोस्त भी इस तरह के बिजनेस को लेकर उनका मजाक बनाने लगे. उनकी मां ने भी विरोध करते हुए कहा- 'मैं अपनी सहेलियों को कैसे बताऊंगी बेटी ब्रा-पैन्टी बेचती है?' हालांकि, जब मां ने रिचा की जिद को देखा कि इस बिजनेस को लिए उन्होंने अपनी अच्छी-खासी नौकरी तक छोड़ दी, तो वह रिचा का साथ देने लगीं.
कौन हैं रिचा कर?
रिचा कर का जन्म जमेशदपुर के एक मिडिल क्लास परिवार में 1980 में हुआ था. उन्होंने बिट्स पिलानी से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. इसके बाद वह बेंगलुरु की एक कंपनी में नौकरी करने लगीं. इसी दौरान उन्हें लड़कियों की उस शर्मिंदगी का अहसास हुआ, जो वह लॉन्जरी खरीदते वक्त महसूस करती हैं. ऐसे में उन्होंने बिजनेस शुरू करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी और अपना आइडिया घरवालों के सामने रखा.
दोस्तों से लिया उधार, फिर शुरू हो पाया बिजनेस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिचा के पास बिजनेस शुरू करने के पैसे नहीं थे तो उन्होंने घरवालों और दोस्तों की मदद ली. बिजनेस के लिए उन्होंने दोस्तों से कुछ पैसे उधार लिए. अपनी सारी जमा पूंजी बिजनेस में लगा दी. सब मिलाकर उन्होंने करीब 35 लाख रुपये जमा कर लिए और बिजनेस की शुरुआत कर दी. उन्होंने साल 2011 में Zivame नाम से लॉन्जरी का बिजनेस शुरू कर दिया. इसकी मदद से महिलाएं घर बैठे-बैठे बिना किसी शर्म के अपनी पसंद की लॉन्जरी खरीद सकती हैं. जब रिचा ने अपनी अच्छी-खासी नौकरी छोड़ी थी, तो उन्हें सभी का विरोध झेलना पड़ा था, लेकिन बाद में उनके बिजनेस आइडिया पर सभी को गर्व होने लगा.
करीब 1500 करोड़ रुपये का है बिजनेस
शुरुआत में रिचा का ये बिजनेस कुछ खास नहीं चला, लेकिन जैसे-जैसे इंटरनेट और टेक्नोलॉजी बढ़ती गई, वैसे-वैसे Zivame का बिजनेस बढ़ता चला गया. आज महिलाओं के लिए इस प्लेटफॉर्म पर 5 हजार से ज्यादा लॉन्जरी स्टाइल, 50 से ज्यादा ब्रांडस और 100 से भी ज्यादा साइज में अंडरगारमेंट्स मौजूद हैं. इतना ही नहीं, ये प्लेटफॉर्म ट्राई एट होम और फिटिंग कंसल्टेंट भी मुहैया करवाता है, जिससे घर बैठे महिलाओं की सारी समस्या का समाधान हो रहा है. अपने बेहतरीन काम की वजह से ही 2014 में रिचा का नाम Fortune India की “Under 40” लिस्ट में भी शामिल किया गया था.
08:00 AM IST