शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) में आ चुका स्टार्टअप Dorje Teas इस वक्त एक मुश्किल में फंस गया है. Sony Pictures Networks India की टीम ने स्टार्टअप (Startup) को एक बड़ा कॉपीराइट वॉइलेशन का नोटिस भेजा है. इस नोटिस में कहा गया है कि वह शार्क टैंक इंडिया की पिच को अपने यूट्यूब और मेटा के विज्ञापनों में इस्तेमाल कर रहे हैं और यह कॉपीराइट का उल्लंघन है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसे लेकर स्टार्टअप के फाउंडर स्पर्श अग्रवाल ने एक लिंक्डइन पोस्ट की है. उस पोस्ट में उन्होंने कहा है कि उन्हें सोनी की तरफ से नोटिस भेजा गया है. स्पर्श अग्रवाल ने बताया कि यह नोटिस सिर्फ उन्हें ही नहीं आ रहे हैं, बल्कि और भी लोगों को भेजे गए हैं.  उन्होंने कहा कि शार्क टैंक में जो-जो स्टार्टअप आए, सोनी की तरफ से उन सभी को नोटिस भेजे गए हैं.

स्पर्श अग्रवाल ने कॉपीराइट कानून की बात करते हुए कहा है कि उन्हें ऐसा कोई कानून नहीं दिखा कि यह कॉपीराइट का उल्लंघन है. वह ये भी कहते हैं कि हम तो शार्क टैंक इंडिया को ही पॉपुलर बनाने का काम कर रहे हैं, इसमें उन्हें क्या दिक्कत है.

स्पर्श अग्रवाल ने कहा कि Dorje Teas, Skippi, Assembly, Perfora, Hoovu Fresh, Beyond Snack, Wakao Foods, Nasher Miles और कई अन्य स्टार्टअप्स ने शार्क टैंक के कॉन्टेंट को प्रमोट करने के लिए हर महीने लाखों रुपये खर्च किए हैं. इससे शार्क टैंक को मुफ्त की पब्लिसिटी मिल रही है.