Shark Tank India के 3 सीजन आ चुके हैं और अब जल्द ही चौथा सीजन (Shark Tank India Season 4) आने वाला है. इसे लेकर शार्क टैंक इंडिया की तरफ से एक प्रोमो रिलीज किया गया है. प्रोमो में बताया गया है कि चौथे सीजन के लिए स्टार्टअप्स (Startup) का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. साथ ही यह भी बताया गया है कि अगर आप अपने स्टार्टअप को इसके लिए रजिस्टर करना चाहते हैं तो आपको क्या करना होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शार्क टैंक इंडिया के प्रोमो के अनुसार अगर आपको भी अपने स्टार्टअप को इस शो के लिए रजिस्टर करना है तो सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के आधिकारिक लिंक (sharktank.sonyliv.com) पर जाना होगा. वहां पर आपको अपनी और अपने बिजनेस की तमाम जानकारियां भरनी होंगी. प्रोमो में कहा गया है कि सभी जानकारियां सावधानी से भरें, ताकि कोई गलती ना हो.

एक दूसरा प्रोमो भी किया है जारी

सोनी लिव इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जो प्रोमो रिलीज किया है, उसमें दिखाया है कि एक बिजनेस माइंडेड इंसान 9 से 5 की नौकरी में फंसा हुआ है। बाद में उस शख्स को इस बात का एहसास होता है कि वह नौकरी के लिए नहीं, बल्कि बिजनेस के लिए बना है। शार्क टैंक इंडिया का प्रोमो इसी कहानी के साथ रिलीज किया गया है.

क्या है शो की टैगलाइन?

इस बार शो की टैग लाइन है- 'सिर्फ जॉब नहीं, अपने ड्रीम आइडिया के पीछे भागेगा इंडिया।' इस सीजन में भी तमाम सीजन की तरह पूरे देश के स्टार्टअप और आंत्रप्रेन्योर्स को खुद को आर्थिक रूप से सशक्त करने और बिजनेस को बड़ा करने का मौका मिलेगा.

कैसे करें अपने स्टार्टअप को रजिस्टर?

अगर आप अपने स्टार्टअप को शार्क टैंक इंडिया के लिए रजिस्टर करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको sharktank.sonyliv.com पर जाना होगा. वहां पर आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा, जिसे डालकर आपको वहां एक ओटीपी देना होगा और एक कैप्चा कोड डालना होगा. इसके बाद आपको अपनी पसंदीदा भाषा चुनने होगी. आपको कुल मिलाकर 12 पेज में अपनी जानकारियां भरनी होंगी. ये सब करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.