अगर आप भी शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीजन (Shark Tank India Season 3) का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए एक बड़ा अपडेट है. इस बार तमाम जज के साथ एक नए स्टार्टअप फाउंडर की एंट्री हो रही है. ये हैं ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल. इसके बारे में उन्होंने खुद भी अपने ट्विटर पर इसकी जानकारी शेयर की है. उनके अलावा भी तमाम शार्क और खुद शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के हैंडल से रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) की एंट्री को लेकर अपडेट दिया गया है. इसे लेकर एक छोटा सा प्रमोशनल वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें दिखाया है कि शार्क टैंक इंडिया के सेट पर शार्क की कुर्सी पर रितेश अग्रवाल बैठे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रितेश अग्रवाल ने अपनी ट्वीट में लिखा है- जब मैंने आंत्रप्रेन्योरशिप की अपनी जर्नी शुरू की थी, उस वक्त रिसोर्स की बहुत कमी थी. हालांकि, स्टार्टअप ईकोसिस्टम में मौजूद हर किसी के दयालु और मदद करने स्वभाव की वजह से मुझे यहां तक पहुंचने में आसानी हुई. उन्होंने कहा कि जिस तरह उन्हें सबने मदद की है, उसी तरह वह भी दूसरों की मदद करना चाहते थे. जब भी मुझे मौका मिला, मैंने नए आंत्रप्रेन्योर के साथ जुड़कर एक मेंटर की तरह उनकी मदद की, जिससे मुझे बहुत खुशी मिली. आगे रितेश कहते हैं कि उन्होंने कई स्टार्टअप को मदद मुहैया कराई है. Naropa Fellowship के जरिए उन्होंने कई आंत्रप्रेन्योर्स की मदद की.