शार्क टैंक इंडिया की जज और Emcure Pharmaceuticals की एग्जिक्युटिव डायरेक्टर नमिता थापर (Namita Thapar) ने हाल ही में अपने ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर एक अपडेट शेयर किया. इसमें उन्होंने एक कंपनी के प्रदर्शन के बारे में बताया, जिसमें उन्होंने शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के पहले सीजन में निवेश किया था. यहां बात हो रही है अंडरवियर बनाने वाले ब्रांड Bummer की, जिससे नमिता थापर ने मुलाकात की.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नमिता ने अपने ट्विटर पर Bummer के फाउंडर और सीईओ Sulay Lavsi के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए बिजनेस अपडेट दिया. उन्होंने लिखा है- एक शार्क के तौर पर हम फाउंडर्स पर बाजी खेलते हैं. आज मैं बमर के सुले से मिली, यह वो एक फाउंडर है जिसने अपनी नेगोशिएशन स्किल से मेरा दिल जीत लिया था. जब शार्क टैंक इंडिया में वह पिच देने आए थे, तो उनकी सालाना सेल 60 लाख रुपये थी, जबकि अब वित्त वर्ष 2023 तक उनकी सेल्स बढ़कर 11 करोड़ रुपये हो गई है और मंथली रिकरिंग रेवेन्यू लगभग 2 करोड़ रुपये है.

7.5 फीसदी इक्विटी लेकर 75 लाख का किया था निवेश

शार्ट टैंक इंडिया के पहले सीजन में नमिता थापर ने बोट इलेक्ट्रॉनिक्स के फाउंडर अमन गुप्ता के साथ मिलकर बमर में 7.5 फीसदी इक्विटी के लिए 75 लाख रुपये का निवेश किया था. दिलचस्प है कि इसी एपिसोड के दौरान भारतपे के को-फाउंडर अश्नीर ग्रोवर ने दोगलापन (ये सब दोगलापन है) वाला बयान दिया था. ट्विटर पर उनके इस बयान ने खूब सुर्खियां बटोरीं.

18 महीनों में 18 गुना बढ़ी सेल्स

यहां शार्क टैंक के जिस एपिसोड की बात हो रही है, वह फरवरी 2022 में ऑन एयर हुआ था. यानी वह सितंबर-अक्टूबर 2021 के करीब रेकॉर्ड हुआ होगा. यानी करीब डेढ़ साल में कंपनी की सेल्स 60 लाख रुपये सालाना से बढ़कर 11 करोड़ रुपये हो गई.  इस तरह देखा जाए तो करीब 18 महीनों में कंपनी की सेल्स 18 गुना बढ़ गई. अगर सेल्स के अनुपात में ही कंपनी का मुनाफा भी बढ़ा है तो नमिता और अमन के 75 लाख रुपयों कीमत अब 13 करोड़ रुपये से भी अधिक हो गई है.