Ashneer Grover ने अपने नाम का करवाया Trademark, तो क्या अब Shark Tank India को उन्हें चुकानी होगी रॉयल्टी?
Ashneer Grover को आज के वक्त में कौन नहीं जानता? Shark Tank India में जज बनने के बाद वह कुछ ऐसे चर्चा में आए हैं, अब हर कोई उनकी बात करता है. अश्नीर ग्रोवर अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते ही हैं.
Ashneer Grover को आज के वक्त में कौन नहीं जानता? Shark Tank India में जज बनने के बाद वह कुछ ऐसे चर्चा में आए हैं, अब हर कोई उनकी बात करता है. अश्नीर ग्रोवर अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते ही हैं. इस बार वह अपने नाम को लेकर चर्चा में हैं, जिसका उन्होंने ट्रेडमार्क रजिस्टर करवा लिया है. जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना, अश्नीर ग्रोवर अब सिर्फ एक नाम नहीं है, बल्कि एक ट्रेडमार्क बन गया है.
अश्नीर ग्रोवर नाम का ट्रेडमार्क हासिल करने की सूचना दिल्ली हाई कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही वकील अदिति टुटेजा ने अपने लिंक्डइन अकाउंट पर शेयर की है. उन्होंने लिखा है कि काफी कानूनी काम करने के बाद उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है.
उन्होंने कहा है कि इससे ना सिर्फ उनकी ब्रांड आइडेंटिटी को मजबूती मिलेगी, बल्कि इसके चलते एंटरटेनमेंट के बाहर भी उनकी कमर्शियल पहुंच बन सकेगी. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि आलिया भट्ट, एसआरके, काजोल, अजय देवगन और अमिताभ बच्चन ने भी अपने नाम को सफलतापूर्व ट्रेडमार्क करवाया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लिंक्डइन पर छिड़ी बहस
अश्नीर ग्रोवर के नाम का ट्रेडमार्क होने को लेकर अब लिंक्डइन पर एक बहस छिड़ गई है. अब कई स्टार्टअप फाउंडर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
हेल्दी स्नैक्स मुहैया कराने वाले स्टार्टअप BoYo के फाउंडर अमर चौधरी ने लिखा है- 'जब कोई होशियार इंसान अपने शुरुआती करियर में ही बहुत ज्यादा कुछ हासिल कर लेता है, तो उसके दिमाग में इस तरह की चीजें आती हैं. इससे अच्छा है कि कुछ असली काम करो.' उन्होंने एक सवाल भी उठाया कि क्या अगर ग्रोवर परिवार का कोई भी शख्स अपने बच्चे का नाम अश्नीर नहीं रख पाएगा? और अगर इस ट्रेडमार्क के बावजूद कोई अपने बच्चे का नाम ASHNEER GROVER रख सकता है तो 25 साल पुराने इस कानून को बदल देना चाहिए.
एक शख्स ने पोस्ट किया है कि अब सोनी टीवी को अश्नीर ग्रोवर का नाम इस्तेमाल करने और यूट्यूब वीडियोज में व्यूज पाने के लिए टैग करने के चलते रॉयल्टी चुकानी होगी. बहुत बढ़िया, नाम के भी पैसे मिलने चाहिए.
एक यूजर ने लिखा- आपको तो अपने डायलॉग 'ये सब दोगलापन है' को भी ट्रेडमार्क करवा लेना चाहिए.
एक यूजर ने तो पूछ लिया कि अश्नीर ग्रोवर सर, कितना खर्चा हो गया इसमें?
03:54 PM IST