Shark Tank India में आ चुके इस Startup ने जुटाए 83 करोड़ रुपये, सिर्फ ₹1 में घर को करता है ऑटोमेट!
Shark Tank India में आ चुके स्टार्टअप Aliste Technologies ने हाल ही में एक बड़ी फंडिंग उठाई है. इस स्मार्ट होम ऑटोमेशन स्टार्टअप (Startup) ने 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 83 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल की है.
Shark Tank India में आ चुके स्टार्टअप Aliste Technologies ने हाल ही में एक बड़ी फंडिंग उठाई है. इस स्मार्ट होम ऑटोमेशन स्टार्टअप (Startup) ने 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 83 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल की है. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व YourNest Venture Capital और Artha Venture Fund ने की है. इनके अलावा इस राउंड में Dholakia Ventures, KRS Jamwal और Anikarth Ventures ने भी हिस्सा लिया. साथ ही कंपनी के मौजूदा निवेशक 100X.VC ने भी इस राउंड में निवेश किया है.
इस स्टार्टअप की शुरुआत साल 2021 में हुई थी. इसे VIT में पढ़ने वाले Aakarsh Nayyar, Anant Ohri, Bhavya Kansal, Konark Gautam, Shreyansh Jain और Udit Pandoh ने मिलकर शुरू किया था. इस स्टार्टअप का मकसद है कि आपको घर को ऑटोमेट कर दिया जाए. कंपनी के को-फाउंडर Anant Ohri ने कहा कि भारत में कंज्यूमर आईओटी सेगमेंट में एक बड़ा गैप देखने को मिल रहा है. हमारे प्रोडक्ट लोगों के इलेक्ट्रिसिटी बिल को 10-15 फीसदी तक कम कर सकते हैं. हमारा मकसद है कि साल 2025 तक 1 मिलियन डॉलर जितनी वैल्यू की बिजली बचाई जा सके.
रोज सिर्फ 1 रुपये खर्च देकर घर को करें ऑटोमेट!
यह स्टार्टअपअप रेट्रोफिट ऑटोमेशन प्रोडक्ट्स बनाता है, जो यूजर्स को अपने मौजूदा होम अप्लाएंस को ऐप या वॉइस असिस्टेंट्स के जरिए कंट्रोल करने की सुविधा देते हैं. यह स्टार्टअप एक यूनीक सब्सक्रिप्शन मॉडल भी ऑफर करता है, जिसके तहत आप हर रोज प्रति उपकरण पर एक रुपया खर्च कर के अपने घर को ऑटमेट कर सकते हैं. यह होम ऑटोमेशन को किफायती और सबकी पहुंच में लाने लायक बनाता है.
फंडिंग के पैसों का क्या करेगी कंपनी?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
इस फंडिंग राउंड से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपने बिजनेस को पूरे देश में फैलाने में करना चाहती है. इस स्टार्टअप की दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु में पहले से ही मजबूत स्थिति है और अब यह कंपनी अपनी पहुंच को बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है. कंपनी का दावा है कि उसने अब तक 2500 से भी ज्यादा रेसिडेंशियल, कमर्शियल और हॉस्पिटेलिटी के प्रोजेक्ट पूरे किए हैं. कंपनी के क्लाइंट्स में ताज ग्रुप ऑफ होटल, Vouchagram India और Stanza Living शामिल हैं.
02:42 PM IST