ऑटोनॉमस व्हीकल टेक्नोलॉजी कंपनी मोशनल (Motional) ने अमेरिका में लगभग 550 कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त (Layoff) कर दिया है. शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, वर्कर एडजस्टमेंट एंड रिट्रेनिंग नोटिफिकेशन (डब्ल्यूएआरएन) के अनुसार, बर्खास्त कर्मचारियों में से लगभग 145 कर्मचारी पेंसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग शहर में काम करते थे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टेकक्रंच की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी कमर्शियल संचालन रोक रही है और रोबोटैक्सी सेवा शुरू करने की योजना में देरी कर रही है. मोशनल की हर एक टीम प्रभावित हुई है, जिसमें मुख्य परिचालन अधिकारी आबे घेबरा भी शामिल हैं. मोशनल के रिमोट वाहन सहायता प्लेटफॉर्म पर काम करने वाली टीम में 'भारी कटौती' की गई है. मोशनल हुंडई मोटर ग्रुप और ऑटो पार्ट्स सप्लायर एप्टिव के बीच एक संयुक्त उद्यम है.

बड़ी-बड़ी कंपनियां कर रही हैं छंटनी

पिछले कई महीनों से अलग-अलग कंपनियों में छंटनी का दौर चल रहा है. गूगल ने भी छंटनी करने का फैसला किया. बताया जा रहा है कि यह छंटनी कॉस्ट कटिंग के लिए की जा रही है. यह भी कहा जा रहा है कि इसकी सबसे बड़ी वजह एआई यानी आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस है. इस छंटनी में रियल एस्टेट और फाइनेंस डिपार्टमेंट की टीम के कर्मचारियों पर असर पड़ेगा. गूगल ने जो छंटनी की है, वह ग्लोबल लेवल की है. कंपनी इन कर्मचारियों को भारत, शिकागो, अटलांटा और डबल‍िन समेत उन जगहों पर भेजेगी, जहां कंपनी ने निवेश किया है.

सिर्फ गूगल ही नहीं है जो छंटनी कर रही है. इसके अलावा भी कई कंपनियों ने छंटनी की है. जब से एआई आया है, तब से लेकर अब तक टेक्नोलॉजी की कई कंपनियों में छंटनी देखने को मिल चुकी है. साल 2024 में गूगल ही नहीं, बल्कि Tesla, Apple और Amazon ने भी छंटनी की है. कुछ रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में टेक कंपनियों से 58 हजार से भी अधिक लोग निकाले जा चुके हैं.

(IANS से इनपुट के साथ)