SiftHub: AI से जुड़े इस Startup ने जुटाए ₹45 करोड़, जानिए कहां होगा इन पैसों का इस्तेमाल
हाल ही में एआई (AI) स्टार्टअप (Startup) सिफ्टहब (SiftHub) ने 5.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 45 करोड़ रुपये की फंडिंग (Startup Funding) उठाई है. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व Matrix Partners India और Blume Ventures ने किया है.
हाल ही में एआई (AI) स्टार्टअप (Startup) सिफ्टहब (SiftHub) ने 5.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 45 करोड़ रुपये की फंडिंग (Startup Funding) उठाई है. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व Matrix Partners India और Blume Ventures ने किया है. यह स्टार्टअप तमाम एंटरप्राइजेज की सेल्स टीम को एक एआई इनेबल प्लेटफॉर्म मुहैया कराता है.
इस फंडिंग राउंड में Neon Fund ने भी हिस्सा लिया है. इसके अलावा RazorPay के Harshil Mathur और Shashank Kumar ने भी इसमें पैसे लगाए हैं. SuperOps के Arvind Parthiban ने भी इस फंडिंग राउंड में निवेश किया है. इतना ही नहीं, Cloudflare और Superhuman जैसी दिग्गज कंपनियों के भी कुछ लोगों ने इसमें निवेश किया है.
इस स्टार्टअप की शुरुआत जुलाई 2023 में मनीषा रायसिंघानी ने की थी. SiftHub का मकसद सेल्स टीम को बेहतर बनाना है. यह स्टार्टअप जेनरेटिव एआई को एडवांस वर्कफ्लो और कोलेबोरेटिव कैपेबिलिटी के साथ इंटीग्रेट करते हुए तमाम सेल्स ऑर्गेनाइजेशन के लिए सॉल्यूशन मुहैया कराता है. स्टार्टअप का दावा है कि वह सेल्स टीम की प्रोडक्टिविटी को 80 फीसदी तक बढ़ा देता है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
यह स्टार्टअप जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल प्रोडक्ट डेवलपमेंट और बिजनेस बढ़ाने में किया जाएगा, ताकि गो-टू-मार्केट रणनीति को बेहतर किया जा सके. इस स्टार्टअप का मुख्यालय अमेरिका में है और मुंबई में इसकी रिसर्च एंड डेवलपमेंट यूनिट है. इस स्टार्टअप का मकसद है कि वह बी2बी टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर और इंश्योरेंस सेक्टर को बेहतर सेवा दे सके.
10:15 AM IST