रितेश अग्रवाल बोले- 'राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर 'Shark Tank India-3' की स्ट्रीमिंग शुरू होना खूबसूरत संयोग'
रितेश अग्रवाल बोले- राम मंदिर के उद्घाटन के शुभ दिन पर 'शार्क टैंक इंडिया 3' की स्ट्रीमिंग शुरू होना एक खूबसूरत संयोग है. मैं कामना करता हूं कि अयोध्या और भारत का विकास और समृद्धि जारी रहे.
ओयो रूम्स (Oyo Rooms) के संस्थापक और सीईओ रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के शुभ अवसर पर 'शार्क टैंक इंडिया 3' की स्ट्रीमिंग (Shark Tank India 3 Streaming) पर अपनी भावनाएं व्यक्त की और इसे खूबसूरत संयोग बताया. 'शार्क टैंक इंडिया 3' 22 जनवरी से नए और इनोवेटिव पिचर्स के साथ एंटरप्रेन्योरनल जर्नी शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
इस बारे में बात करते हुए, इस साल बिजनेस रियलिटी शो में इन्वेस्टर्स पैनल में शामिल हुए रितेश ने कहा, "राम मंदिर के उद्घाटन के शुभ दिन पर 'शार्क टैंक इंडिया 3' की स्ट्रीमिंग शुरू होना एक खूबसूरत संयोग है. मैं कामना करता हूं कि अयोध्या और भारत का विकास और समृद्धि जारी रहे, साथ ही सभी भारतीय स्टार्ट-अप की बड़ी सफलताओं के लिए भी प्रार्थना करता हूं, जहां 'शार्क टैंक इंडिया 3' अहम भूमिका निभाएगा."
अयोध्या में इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनने के लिए रितेश को भी आमंत्रित किया गया है.
उनके लिए इसका क्या अर्थ है, इस पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, "अयोध्या सभी भारतीयों का अहम हिस्सा है. मैं भगवान राम और उनके जन्म स्थान अयोध्या की कहानियां सुनकर बड़ा हुआ हूं. मुझे याद है कि मैं बचपन में रामायण देखता था और कोविड के दौरान रामायण के प्रति मेरी दिलचस्पी फिर से बढ़ी. मुझे लगता है कि यह सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि हर भारतीय के करीब है."
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
उन्होंने कहा, "एक मध्यम वर्गीय परिवार में पले-बढ़े होने के कारण आमतौर पर आपको बहुत अधिक यात्रा करने का मौका नहीं मिलता है, लेकिन मुझे दिन में एक बार अयोध्या की यात्रा करने का सौभाग्य मिला था. इसलिए मेरे लिए यह देखने का अवसर पाना कि तब से अब तक यह कैसे बदल गया है, यह एक अवास्तविक और भावनात्मक क्षण होगा." 'शार्क टैंक इंडिया 3' 22 जनवरी से सोनी लिव पर प्रसारित होगा.
04:45 PM IST