Shark Tank India में आ चुके इस Startup ने किया कमाल, 3 साल में 40 गुना ग्रोथ, अब ₹400 करोड़ का है बिजनेस
शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के चौथे सीजन की घोषणा हो चुकी है. 6 जनवरी 2025 से इसके एपिसोड आना शुरू हो जाएंगे. शार्क टैंक इंडिया की तरफ से इसकी घोषणा करते हुए एक प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें एक स्टार्टअप के बारे में बताया है.
Success Story: शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के चौथे सीजन की घोषणा हो चुकी है. 6 जनवरी 2025 से इसके एपिसोड आना शुरू हो जाएंगे. शार्क टैंक इंडिया की तरफ से इसकी घोषणा करते हुए एक प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें एक स्टार्टअप के बारे में बताया है. इस स्टार्टअप का नाम है प्रॉक्सी (Proxgy), जो शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन में आया था. शार्क टैंक इंडिया के प्रोमो में दिखाया गया है कि कैसे इस शो की मदद से एक छोटा सा स्टार्टअप (Startup) आज 400 करोड़ की दिग्गज कंपनी बन गया है.
प्रॉक्सी को शार्क टैंक में मिली थी कितनी फंडिंग?
यह स्टार्टअप शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन में आया था. शुरुआत में तो इसका आइडिया सुनकर जज कुछ खास खुश नहीं हुए, लेकिन बाद में अश्नीर ग्रोवर और पीयूष बंसल को आइडिया काम का लगा. फाउंडर्स ने शुरुआत में 1 फीसदी इक्विटी के बदले 35 लाख रुपये की मांग की थी, लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद अश्नीर ग्रोवर और पीयूष बंसल ने 10 फीसदी इक्विटी के बदले 1 करोड़ रुपये की फंडिंग का ऑफर दिया, जिसे फाउंडर्स ने स्वीकार कर लिया.
3 साल में 40 गुना ग्रोथ
3 साल पहले शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन में प्रॉक्सी को 10 करोड़ रुपये की वैल्युएशन पर 1 करोड़ रुपये की फंडिंग मिली थी. हाल ही में शार्क टैंक इंडिया की तरफ से चौथे सीजन का जो प्रोमो रिलीज किया गया है, उसमें फाउंडर्स कहते नजर आ रहे हैं कि कंपनी की वैल्युएशन आज की तारीख में 400 करोड़ रुपये हो चुकी है. यानी महज 3 साल में ही कंपनी की वैल्युएशन करीब 40 गुना बढ़ चुकी है. हालांकि, अभी ये स्पष्ट नहीं है कि अश्नीर ग्रोवर और पीयूष बंसल के पास इस वक्त भी कंपनी की हिस्सेदारी है या नहीं.
शार्क टैंक और प्रॉक्सी, दोनों उठा रहे फायदा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्रॉक्सी का कहना है कि आज वह जो भी है, उसमें शार्क टैंक इंडिया की अहम भूमिका है. वहीं उनकी इस बात को अपने प्रोमो में इस्तेमाल करते हुए शार्क टैंक इंडिया भी दिखा रहा है कि कैसे यह प्लेटफॉर्म लोगों के बिजनेस को पंख लगा देता है. फाउंडर पुलकित आहूजा ने शो के प्रोमो में कहा, “हम आज जो भी हैं, शार्क टैंक ने बनाया है.” अच्छी बात ये है कि एक बार फिर इस प्रोमो की बदौलत प्रॉक्सी को लोकप्रियता मिलेगी और मुमकिन है कि फिर से उसके बिजनेस में एक उछाल देखने को मिले.
क्या करता है प्रॉक्सी?
प्रॉक्सी के को-फाउंडर्स हैं पुलकित आहूजा और इंदरजीत सिंह मक्कड़. यह एक टेक-बेस्ड कंपनी है, जो कई तरह के इनोवेटिव सॉल्यूशन देती है. कंपनी ने शार्क टैंक इंडिया शो में 6 पेटेंट हो चुके प्रोडक्ट्स पेश किए थे, जिनमें कैमरे, कोड स्कैनर और वॉयस बॉक्स शामिल थे. ये प्रोडक्ट खासतौर पर उन बिजनेस के लिए डिजाइन किए गए थे, जिन्हें निगरानी (surveillance) और केवाईसी वेरिफिकेशन (KYC verification) की जरूरत होती है.
कौन-कौन होंगे इस बार जज?
इस बार अभी तक जो भी नाम सामने आए हैं, उनके अनुसार अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, नमिता थापर, पीयूष बंसल और रितेश अग्रवाल इस सीजन में जरूर होंगे. इनके अलावा इस बार स्नैपडील के को-फाउंडर कुणाल बहल भी शार्क टैंक इंडिया में नए जज की तरह आ रहे हैं.
कौन-कौन से जज हैं बाहर?
वहीं विनीता सिंह और अमित जैन अभी तक किसी भी प्रोमो में नहीं दिखे हैं. वहीं दीपिंदर गोयल इस बार के सीजन में शायद नहीं होंगे. ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है, क्योंकि इस बार शार्क टैंक इंडिया को जोमैटो के राइवल स्विगी की तरफ से स्पॉन्सर किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि टीवी शो के साथ हुई डील में यह भी तय हुआ है कि दीपिंदर गोयल सीजन में जज की तरह नहीं दिखेंगे.
02:59 PM IST