Startup Mahakumbh में बोले पीएम मोदी- 'स्टार्टअप तो पॉलिटिक्स में भी लॉन्च होते हैं... आपमें जो जीनियस टैलेंट है, वो मेरे अंदर भी है'
दिल्ली के भारत मंडपम में 18 मार्च से ही 'स्टार्टअप महाकुंभ' चल रहा है, जो आज यानी 20 मार्च को समाप्त होने वाला है. इसके समापन के दिन आयोजन में पीएम मोदी भी पहुंचे और वहां मौजूद युवा उद्यमियों से मुलाकात की.
दिल्ली के भारत मंडपम में 18 मार्च से ही 'स्टार्टअप महाकुंभ' चल रहा है, जो आज यानी 20 मार्च को समाप्त होने वाला है. इसके समापन के दिन आयोजन में पीएम मोदी भी पहुंचे और वहां मौजूद युवा उद्यमियों से मुलाकात की. इस मौके पर इतने सारे लोग वहां पहुंच गए कि हर कोई ऑडिटोरियम में नहीं आ पाया, जहां पीएम मोदी की स्पीच हुई. इस बारे में पीएम मोदी ने एक दिन पहले ही ट्वीट करते हुए सभी को सूचित भी कर दिया था. बता दें कि भारत मंडपम में हो रहे स्टार्टअप महाकुंभ (Startup Mahakumbh) में 1000 से अधिक स्टार्टअप (Startup) पहुंचे हैं, जो अपने इनोवेटिव आइडिया को दुनिया के सामने दिखा रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा है कि अपने तीसरे टर्म में वह देश को दुनिया की तीसरी इकनॉमी बनाकर रहेंगे और स्टार्टअप इसमें बहुत बड़ा रोल अदा करेगा. उन्होंने कहा कि मैं यही चाहूंगा कि आप आगे बढ़ें, नए स्टार्टअप बनाएं, खुद की भी मदद करें और दूसरों की भी मदद करें. इनोवेशन जारी रखें और इनोवेटर्स को अपना सहयोग जारी रखें.
पीएम मोदी ने अपने अंदाज में दी स्पीच
अपने भाषण की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी बोले कि स्टार्टअप तो बहुत लोग लॉन्च करते हैं, पॉलिटिक्स में तो ज्यादा और बार-बार लॉन्च करना होता है. फर्क ये है कि आप लोग प्रयोगशील होते हैं, एक लॉन्च नहीं हुआ तो दूसरे पर चले जाते हैं. वह बोले मैं बैठे-बैठे सोच रहा था कि आखिर स्टार्टअप वाले सफल कैसे होते हैं, क्या खासियत होती है. मुझे समझ आया कि आमतौर पर सार्वजनिक जीवन में कोई भी निर्णय होता है तो उसका संबंध सरकार से होता है, ऐसे में करीब 5 साल का टाइम टेबल होता है. ऐसे में जो व्यापारी मन होता है वो सोचता है कि चुनाव होने दो, जब नई सरकार बन जाएगी तो देखें. आप लोग चुनाव डिक्लेयर होने के बावजूद इतना बड़ा कार्यक्रम कर रहे हैं. इसका मतलब है कि आपको पता है अगले 5 साल क्या होने वाला है. मैं समझता हूं कि आपके अंदर जो जीनियस चीज है, वही स्टार्टअप को सफल बनाती होगी.
यहां निवेशक, इनक्युबेटर्स, रिसर्चर्स, इंडस्ट्री मेकर्स हैं. यहां यंग आंत्रप्रेन्योर भी हैं और फ्यूचर आंत्रप्रेन्योर भी हैं. जो जीनियस टैलेंट आप लोगों में है, मुझमें भी है, इसलिए मैं फ्यूचर आंत्रप्रेन्योर देख सकता है. आप लोगों की ये एनर्जी बहुत ही अदभुत है. जब मैं तमाम स्टॉल पर घूम रहा था, तो मैं इसे अनुभव कर रहा था और हर कोई अपने इनोवेशन को बहुत गर्व से दिखा रहा था. यहां आकर हर भारतीय को लगेगा कि आज के स्टार्टअप को नहीं, बल्कि कल के यूनिकॉर्न और डेकाकॉर्न को देख रहे हैं.
जब पीएम ने सुनाई एक लड़की की कहानी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
भारत आज इतना बड़ा हुआ है, क्योंकि इसके पीछे एक विजन रहा है. विज्ञान भवन में कुछ लोग थे, वहां एक समित की थी. उस वक्त स्टार्टअप इंडिया और स्टैंडअप इंडिया लॉन्च करने का मेरा प्रयास था. जिन कुछ लोगों ने इनीशिएटिव लिए थे, उन्हें बुलाया और उनसे बात की. उसमें एक बेटी ने अपना अनुभव सुनाया. वह बंगाली मूल की है. उसने बताया कि मैं घर गई तो मां ने पूछा क्या कर रही हो, तो उसने कहा मैं स्टार्टअप शुरू करने जा रही हूं. मां ने कहा 'सर्वोनॉश'. ऑडिटोरियम में जमा भीड़ की ओर इशारा करते हुए पीएम मोदी बोले वहां से शुरू हुई यात्रा का एक सैंपल आज यहां नजर आ रहा है.
स्टार्टअप इंडिया से मिल रही स्टार्टअप्स को मदद
स्टार्टअप इंडिया ने तमाम स्टार्टअप को प्लेटफॉर्म दिया, फंडिंग में मदद की, इनक्युबेटर्स की शुरुआत की. टीयर-2, टीयर-3 शहरों के नौजवानों को भी इनक्युबेट करने की सुविधा मिल रही है. आज के वक्त में पूरा देश गर्व से कह रहा है कि स्टार्टअप सिर्फ मेट्रो शहर तक सीमित नहीं है. आज के वक्त में स्टार्टअप देश के 600 से भी अधिक जिलों तक पहुंच गया है, यानी एक सामाजिक कल्चर बन गया है और अब ये रुकेगा नहीं, नई-नई ऊंचाइयां छूता रहेगा. आज देश के छोटे शहरों के युवा भी बड़े-बड़े इनोवेशन कर रहे हैं.
आयुर्वेद से लेकर स्पेस तक पहुंचे स्टार्टअप
आज के वक्त में आयुर्वेद में भी 300-400 स्टार्टअप शुरू हो गए हैं. हर एक में एक से बढ़कर एक हो रहा है. स्पेस जैसे सेक्टर को हमने कुछ ही समय पहले खोला है, इसमें 50 से भी अधिक सेक्टर में भारत के स्टार्टअप शानदार काम कर रहे हैं. भारत के स्टार्टअप स्पेस शटल लॉन्च भी करने लगे हैं.
अब जॉब देने वाले युवा आ रहे आगे
शुरुआत में स्टार्टअप पर भरोसा करने वाले कम थे, लेकिन अब सब बदल रहा है. पहले बिजनेस करने के लिए पैसे होने की धारणा बन चुकी थी, लेकिन स्टार्टअप ईकोसिस्टम ने उस धारणा को तोड़ दिया है. अब युवा जॉब खोजने वाले से ज्यादा जॉब देने वाले बन रहे हैं. आज भारत दुनिया का तीसरा बड़ा ईकोसिस्टम बन चुका है. 2014 में 100 भी स्टार्टअप नहीं थे, आज भारत में करीब सवा लाख रजिस्टर्ड स्टार्टअप हैं, जिनसे 12 लाख से ज्यादा युवा जुड़े हैं. इतना ही नहीं, आज भारत में 110 यूनिकॉर्न हैं.
सिर्फ जेम पोर्टल से हुआ 20 हजार करोड़ का बिजनेस
आज सिर्फ जेम पोर्टल पर ही तमाम स्टार्टअप 20 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा का कारोबार कर चुके हैं. आज का युवा डॉक्टर-इंजीनियर बनने के साथ-साथ अपने स्टार्टअप का सपना भी देखने लगा है. मुझे उम्मीद है कि आने वाले चुनावों में राजनीतिक पार्टियां भी स्टार्टअप्स की मदद ले रही होंगी.
यूपीआई से दुनिया को हो रही हैरानी
हमारे यहां जिस यूपीआई को सब्जीवाला भी आराम से कर ले रहा है, वह दुनिया के लिए एक अजूबे जैसा है. यूपीआई से फिनटेक स्टार्टअप को खूब मदद मिल रही है. हर क्षेत्र में स्टार्टअप के लिए नई संभावनाएं बन रही हैं. 45 फीसदी से भी ज्यादा स्टार्टअप्स का नेतृत्व महिलाएं कर रही हैं.
एआई के मामले में भारत के पास खास मौके
एआई तेजी से बढ़ रहा है. दुनिया मानती है कि इसमें भारत को बड़ा मौका है और हमें ये मौका नहीं छोड़ना है. भारत के युवाओं के लिए संभावनाओं के नए द्वार खुलेंगे. भारत में जो इनोवेशन होगा और टेस्ट होगा, वह दुनिया में कहीं भी सफल हो जाएगा, क्योंकि भारत में हर तरह के लोग और जगहें हैं.
बजट में हुई हैं अहम घोषणाएं
पीएम मोदी बोले कि अभी अंतरिम बजट आया था, जिसमें कई अहम घोषणाएं हुईं. एक तंज करते हुए उन्हों ने कहा कि पूरा बजट तब आएगा, जब मैं दोबारा आउंगा. रिसर्च और इनोवेशन के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की घोषणा हुई है. भारत ने डेटा प्रोटेक्शन के लिए कानून भी बनाया है.
फंडिंग के लिए बनाया जाएगा बेहतर मैकेनिज्म
अब भारत फंडिंग का एक बेहतर मैकेनिज्म बनाने की दिशा में काम कर रहा है. आपको भी किसी ने फंडिंग में मदद की थी, आप भी किसी से बात कीजिए, उनकी मदद कीजिए. जरूरी नहीं कि सिर्फ पैसा दें, उनसे मिलें, गाइड करें, उन्हें मदद मिलेगी और वह प्रेरित होंगे. आपने खुद को साबित किया है, अब आपकी बारी देश के युवाओं के प्रेरित करने की है.
क्या बोले पीयूष गोयल?
स्टार्टअप महाकुंभ के बारे में बोलते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि अगले साल स्टार्टअप महाकुंभ में हमने इससे बड़ी जगह की जरूरत होगी. उन्होंने कहा कि भारत में 1 लाख से अधिक पेटेंट दिए जा चुके हैं और भारत नवाचार के मामले में देश के टॉप-5 देशों में से एक बन रहा है. वह बोले कि यह दुनिया में अपनी तरह का पहला ऐसा इवेंट है. भारत के ग्लोबल इनोवेशन हब की तरह उभरने का प्रमाण है.
पीयूष गोयल बोले कि आज ही हम फ्यूचर आंत्रप्रेन्योर्स डे भी सेलिब्रेट कर रहे हैं. यह एक संयोग ही है कि इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस भी आज ही है. वह बोले कि चेन्नई के मछुआरे के बेटे से लेकर कश्मीर में नाविक की बेटी तक, यह स्टार्टअप महाकुंभ देश के ऐसे हर युवा उद्यमी के लिए समर्पित है, जो आंत्रप्रेन्योर बनना चाहते हैं. आज 1.20 लाख से अधिक स्टार्टअप्स के साथ भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप.
पीएम मोदी ने क्या किया था ट्ववीट?
पीएम मोदी ने एक ट्वीट करते हुए मंगलवार को कहा था- कल सुबह 10.30 बजे मैं स्टार्टअप महाकुंभ में स्पीच दूंगा. यह एक फोरम है, जो स्टार्टअप्स, इनोवेटर्स और उभरते हुए उद्यमियों को एक साथ लाने काम कर रहा है.
At 10:30 AM tomorrow, I will be speaking at the Startup Mahakumbh, a forum which brings together stakeholders from the world of Startups, innovators and upcoming entrepreneurs. India’s strides in the world of Startups has been phenomenal in the last few years.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 19, 2024
स्टार्टअप महाकुंभ में 1000 से अधिक स्टार्टअप्स के अलावा 1000 से अधिक निवेशक (Investor), करीब 5000 भावी उद्यमी (Entrepreneur) और 40 हजार आगंतुक भाग लेंगे. इस मौके पर 34 से अधिक डीप-टेक स्टार्टअप (Deep Tech Startup) नैसकॉम पवेलियन में अपने नवाचारों का प्रदर्शन कर रहे हैं.
यह आयोजन एआई और सॉफ्टवेयर-ए-ए-सर्विस (सास), डी2सी/उपभोक्ता ब्रांड, एग्रीटेक, फिनटेक, डीपटेक, बायोटेक और फार्मा, इनक्यूबेटर, क्लाइमेट टेक, ई-स्पोर्ट्स और बी2बी मैन्युफैक्चरिंग सहित अन्य क्षेत्रों में व्यावहारिक चर्चा का अवसर प्रदान करेगा.
12:00 PM IST