Shark Tank India-4 में कौन हैं जज, क्या है थीम, कब होगा शुरू? जानिए क्या-क्या चल चुका है पता
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Nov 26, 2024 08:00 AM IST
शार्क टैंक इंडिया का चौथा सीजन (Shark Tank India Season 4) जल्द ही शुरू होने वाला है. इससे पहले शार्क टैंक के 3 सीजन आ चुके हैं, जिन्हें लोगों का खूब प्यार मिला है. ऐसे में लोग बेसब्री से चौथे सीजन का इंतजार कर रहे हैं. लोग ये भी जानना चाहते हैं कि इस बार क्या थीम रखी गई है और जज कौन-कौन हैं? सबसे अहम सवाल तो ये है कि आखिर शार्क टैंक का चौथा सीजन शुरू कब से होगा? आइए देखते हैं अब तक हम क्या-क्या जानते हैं.
1/6
पहले जानिए क्या है शार्क टैंक
शार्क टैंक इंडिया एक ऐसा मंच है, जिस पर तमाम स्टार्टअप आकर वहां मौजूद जज को फंडिंग के लिए पिच करते हैं. जिन जज को आइडिया पसंद आता है, वह फंडिंग के लिए बोली लगाते हैं. अगर स्टार्टअप फाउंडर और जज के बीच सहमति बन जाती है तो स्टार्टअप को फंडिंग मिल जाती है. इस मंच पर आने के बाद स्टार्टअप को पब्लिसिटी भी मिलती है, जिससे उनका बिजनेस बढ़ता है.
2/6
कौन-कौन होंगे इस बार जज?
TRENDING NOW
3/6
कौन-कौन से जज हैं बाहर?
वहीं विनीता सिंह और अमित जैन अभी तक किसी भी प्रोमो में नहीं दिखे हैं. वहीं दीपिंदर गोयल इस बार के सीजन में शायद नहीं होंगे. ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है, क्योंकि इस बार शार्क टैंक इंडिया को जोमैटो के राइवल स्विगी की तरफ से स्पॉन्सर किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि टीवी शो के साथ हुई डील में यह भी तय हुआ है कि दीपिंदर गोयल सीजन में जज की तरह नहीं दिखेंगे.
4/6
कौन करेगा शो को होस्ट?
इस सीजन को कॉमेडियन आशीष सोलंकी और यूट्यूबर साहिबा बाली होस्ट करेंगे. इसकी जानकारी शार्क टैंक इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी करते हुए दी थी. शार्क टैंक इंडिया ने वीडियो पोस्ट में लिखा था- 'मंच तैयार है! #SharkTankIndia सीजन 4 की शूटिंग शुरू हो गई है, जल्द ही सोनी लिव पर यह शो स्ट्रीम होगा.' बता दें कि इससे पहले शार्क टैंक को कॉमेडियन राहुल दुआ होस्ट करते थे.
5/6
क्या है इस बार की थीम?
इस बार शो की टैग लाइन है- 'सिर्फ ड्रीम जॉब नहीं, अपने ड्रीम आइडिया के पीछे भागेगा इंडिया।' सोनी लिव इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जो प्रोमो रिलीज किया था, उसमें दिखाया था कि एक बिजनेस माइंडेड इंसान 9 से 5 की नौकरी में फंसा हुआ है। बाद में उस शख्स को इस बात का एहसास होता है कि वह नौकरी के लिए नहीं, बल्कि बिजनेस के लिए बना है। शार्क टैंक इंडिया का प्रोमो इसी कहानी के साथ रिलीज किया गया था.
6/6