हर महीने को होगी जबरदस्त इनकम, जानें अंडे से कमाई का फंडा
Written By: श्रीराम शर्मा
Mon, Aug 31, 2020 06:56 PM IST
कोरोना काल ने समझा दिया है कि नौकरी का भरोसा छोड़ आत्मनिर्भर रहकर ही जीवन को अच्छे तरीके से बिताया जा सकता है. केंद्र सरकार भी लोगों को खुद का कारोबार शुरू करने पर जोर दे रही है. सरकार का फोकस एग्रीकल्चर सेक्टर पर है. यहां नए उद्यमियों के लिए कुछ नया करने के ढेर सारे मौके हैं. (Photo-Zeebiz)
1/9
नियमित आमदनी
2/9
अंडे का कारोबार
TRENDING NOW
3/9
अंडे की डिमांड
4/9
अंडे का फंडा
डॉ. जिलानी बताते हैं कि चूजे से लेकर अंडा तैयार होने की पूरी प्रक्रिया में 16 हफ्ते लगते हैं. एक अंडा तैयार करने में लगभग 3.30 रुपये का खर्चा आता है और यह बाजार में 4.50 रुपये तक का बिकता है. यानी एक अंडे से सीधा 1.5 रुपये की बचत. अगर आप 10,000 लेयर बर्ड का फार्म शुरू करते हैं तो आपको फार्म शुरू करने से 4 महीने के बाद से करीब 15,000 रुपये की रोजाना आमदनी होगी. (Photo-Zeebiz)
5/9
10,000 मर्गी का फार्म
6/9
चूजे का खर्चा
7/9
एक साल में अंडा उत्पादन
8/9
130 रुपये का खर्चा
9/9