₹50 हजार में शुरू कर सकते हैं पोल्ट्री फार्मिंग, पहले दिन से होगी कमाई, सब्सिडी भी मिलेगी
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Jun 28, 2021 08:11 AM IST
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) और लॉकडाउन (Lockdown) के कारण कई ऐसे कारोबार हैं, जिन पर बुरा असर पड़ा. कई सेक्टर्स पूरी तरह डूब गए. लेकिन, कई सेक्टर्स या उद्योग ऐसे हैं, जहां संभावनाओं की कमी नहीं है. पटरी पर लौटती अर्थव्यवस्था (Economy revival) के साथ ही ये धंधे भी चमक उठेंगे. हम आज एक ऐसे धंधे की बात कर रहे हैं, जो छोटी पूंजी (Low cost business) में शुरू किया जा सकता है.
1/7
मुर्गी पालन का बड़ा धंधा
चिकन और अंडे की डिमांड में अब वापस तेजी आने लगी है. यही वजह है कि मुर्गी पालन (Poultry farming) एक बड़ा अवसर है. इसे कुक्कुट पालन भी कहते हैं. पोल्ट्री फार्मिंग को एक छोटे से स्तर से लेकर बड़ी इंडस्ट्री के रूप में किया जा सकता है. केंद्र और राज्य सरकारें भी मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए अपने-अपने स्तर पर लोन और ट्रेनिंग देने की सहूलियतें देती हैं.
2/7
हमेशा रहती है चिकन की डिमांड
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) की गाइडलाइन के मुताबिक, अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कोरोना वायरस फैलने का कोई भी कारण चिकन, मांस या अंडा हो सकता है. मार्केट में चिकन की डिमांड तो हमेशा से ज्यादा रहती है. इस बिजनेस में नुकसान होने के चांस भी ज्यादा नहीं होते. पोल्ट्री फार्म को कृषि क्षेत्र का सबसे तेज़ी से विकास करने वाला विभाग माना जाता है. सरकार भी इसे बढ़ाने के लिए प्रोसेसिंग, प्रजनन, पालन और हैचिंग प्रक्रियाओं में निवेश कर रही है.
TRENDING NOW
3/7
छोटी जगह से भी शुरू कर सकते हैं बिजनेस
पोल्ट्री फार्मिंग (How to start poultry farming) एक ऐसा काम है जो कम लागत में अच्छा मुनाफा देता है. मुर्गी पालन का काम पशुपालन से जुड़ा होता है. गांव-देहात में घर के पीछे छोटे स्तर पर भी मुर्गी पालन का काम किया जा सकता है और बैकयार्ड मुर्गी पालन के लिए भी सरकार मदद करती है. इस बात का ध्यान रखना होगा कि इसके लिए जगह हमेशा पब्लिक एरिया थोड़ा अलग होना चाहिए. इसमें ज्यादा पानी की जरुरत नहीं पड़ती बस सफाई का विशेष ध्यान देना जरूरी है.
4/7
कितनी आएगी लागत?
पोल्ट्री बिजनेस (Poultry business cost) शुरू करने के लिए कई फाइनेंशियल संस्थानों से बिज़नेस लोन (Business loan) आसानी से लिया जा सकता है. अगर आप छोटे पैमाने पर पोल्ट्री फार्म शुरू करना चाहते हैं तो कम से कम 50 हजार रुपए से 1.5 लाख रुपए के बीच खर्च आएगा. अगर आप बिजनेस को और बड़े स्तर पर सेटअप करना चाहते हैं तो लगभग 1.5 लाख रुपए से 3.5 लाख रुपए के बीच खर्च आएगा.
5/7
कैसे ले सकते हैं लोन?
पोल्ट्री फार्मिंग (Poultry farming loan) के लिए किसी भी सरकारी बैंक से लोन ले सकते हैं. SBI इस काम के लिए कुल लागत का 75 परसेंट तक लोन देता है. SBI में 5,000 मुर्गियों के पोल्ट्री फार्म के लिए 3,00,000 रुपए तक का कर्ज दिया जाता है. यहां से आप 9 लाख रुपए तक का कर्ज ले सकते हैं. SBI को लोन 5 साल में वापस करना होता है. अगर किसी वजह से 5 साल में लोन नहीं चुका पा रहे हैं तो 6 महीने का और समय दिया जाता है.
6/7
मिलती है सब्सिडी
पोल्ट्री फार्मिंग (Poultry farm subsidy) कारोबार को बढ़ावा देने के लिए सरकार लोन तो देती है साथ ही लोन पर सब्सिडी भी दी जाती है. मुर्गी पालन के लिए सरकार 25 परसेंट तक सब्सिडी देती है. एससी/एसटी वर्ग के लोगों के लिए यह सब्सिडी 35 फिसदी तक है. नाबार्ड मुर्गी पालन पर सब्सिडी देता है. मुर्गी पालन के लिए कोई भी व्यक्ति लोन ले सकता है.
7/7