इस फेस्टिव सीजन Amazon-Flipkart को तगड़ी टक्कर देगा ONDC, लॉन्च किया ग्राहक बढ़ाने वाला ये खास प्रोडक्ट
फेस्टिव सीजन के दौरान तमाम कंपनियां अपने कर्मचारियों को गिफ्ट कार्ड भी देती हैं. इसी बीच इस बार ओएनडीसी ने भी फेस्टिव सीजन को भुनाने की तैयारी कर ली है. ओएनडीसी ने कॉरपोरेट गिफ्टिंग और के लिए ONDC Network Gift Card लॉन्च कर दिया है.
हर साल की तरह इस फेस्विट सीजन (Festive Season) के लिए भी तमाम ई-कॉमर्स (E-Commerce) साइट ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. फ्लिपकार्ट (Flipkart) की बिग बिलियन डेज सेल (Big Billion Days Sale) शुरू होने वाली है. अमेजन (Amazon) की तरफ से भी ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल (Great Indian Festive Sale) जल्द ही शुरू होगी. फेस्टिव सीजन के दौरान तमाम कंपनियां अपने कर्मचारियों को गिफ्ट कार्ड भी देती हैं. इसी बीच इस बार ओएनडीसी ने भी फेस्टिव सीजन को भुनाने की तैयारी कर ली है. ओएनडीसी ने कॉरपोरेट गिफ्टिंग और के लिए ONDC Network Gift Card लॉन्च कर दिया है.
10 हजार रुपये तक हो सकेंगे लोड
इस गिफ्ट कार्ड की मदद से आप ओएनडीसी एनेबल्ड किसी भी ऐप से शॉपिंग कर सकते हैं. एक बयान में ओएनडीसी ने कहा इस कदम से सेलर्स की सेल्स बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. यह गिफ्ट कार्ड रूपे नेटवर्क के हैं और उसमें अधिक से अधिक 10 हजार रुपये लोड किए जा सकते हैं. ओएनडीसी ने कहा कि Yes Bank और OmniCard इसे इश्यू करने वाले दो सबसे पहले इश्यूअर बने हैं. वहीं कुछ अन्य बैंक और फिनटेक प्लेटफॉर्म भी जल्द ही इसे ऑफर करने की तैयारी में हैं.
2021 में हुई थी ONDC की शुरुआत
ONDC के MD और CEO T Koshy ने कहा कि यह गिफ्ट कार्ड हमारे उस विजन से मेल खाते हैं, जिसके तहत हम भारत के लिए डिजिटल कॉमर्स को डेमोक्रेटाइज करना चाहते हैं. ओएनडीसी की शुरुआत साल 2021 में DPIIT की तरफ से की गई थी. यह एक ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म है, जिसका मकसद है कि ई-कॉमर्स को डेमोक्रेटाइज किया जा सके, जिससे छोटे बिजनेस को भी ऑनलाइन लाया जा सके. ओएनडीसी तेजी से नई कैटेगरी जोड़ रहा है अपना बिजनेस बढ़ा रहा है.
गूगल क्लाउड के साथ भी की है पार्टनरशिप
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
हाल ही में ओएनडीसी ने गूगल क्लाउड के साथ पार्टनरशिप की भी घोषणा की थी, ताकि भारत में जनरेटिव एआई का इस्तेमाल कर के ई-कॉमर्स के इस्तेमाल को बढ़ाया जा सके. इसी पार्टनरशिप के तहत ओएनडीसी एक Build for Bharat हैकेथॉन लॉन्च करेगा, जिसके जरिए ओएनडीसी फ्रेमवर्क के तहत डेवलपर्स, स्टूडेंट्स और स्टार्टअप्स का ईकोसिस्टम बनाया जाएगा, जिससे इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा.
06:23 PM IST