Shark Tank India के ये जज बेंगलुरु में ढूंढ रहे हैं जमीन, लगाना चाहते हैं फैक्ट्री, जानिए क्या बोले कर्नाटक के मंत्री
कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु स्थित हवाई अड्डे के पास 25 एकड़ जमीन की तलाश में जुटी कंपनी लेंसकार्ट (Lenskart) की मदद करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. पीयूष बंसल की एक पोस्ट के बाद मंत्री ने जवाब दिया है.
कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु स्थित हवाई अड्डे के पास 25 एकड़ जमीन की तलाश में जुटी कंपनी लेंसकार्ट (Lenskart) की मदद करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. कर्नाटक के उद्योग मंत्री एम बी पाटिल ने कारखाना लगाने के लिए जमीन की तलाश में जुटे लेंसकार्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीयूष बंसल (Peyush Bansal) की सहायता करने का मंगलवार को अपने अधिकारियों को निर्देश दिया.
पीयूष बंसल ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास जमीन की जरूरत बताई. बंसल ने कहा, ‘‘लेंसकार्ट अपनी बड़ी फैक्टरी के लिए बेंगलुरु हवाई अड्डे के 60 किलोमीटर के दायरे में 25 एकड़ जमीन की तलाश कर रही है. कोई कंपनी हवाई अड्डे के पास जमीन बेचना चाह रही है, तो कृपया ईमेल करे.’’
इसके पांच मिनट के भीतर ही राज्य के उद्योग मंत्री ने उनकी पोस्ट का स्क्रीन शॉट ट्विटर पर शेयर करते हुए उन्हें सकारात्मक जवाब दिया. पाटिल ने कहा, ‘‘कर्नाटक सही जगह है! उद्योग विभाग आपका समर्थन करने और आपकी सभी जरूरतें पूरा करने के लिए यहां है. संबंधित अधिकारी तत्काल संपर्क करेंगे.’’ मंत्री के करीबी सूत्रों ने कहा कि पाटिल ने बंसल को बेंगलुरु में अपना कारखाना लगाने में मदद करने के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.