Laila Rao Scam: महिलाओं को सपने बेचती थी लैला, चुपके से चुरा लेती थी उनके लाखों रुपये
ऐसी बहुत सारी महिलाएं हैं, जिन्होंने स्टार्टअप (Startup) और बिजनेस (Business) की दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल किया है. इसी बीच कुछ ऐसे भी लोग हैं जो आंत्रप्रेन्योरशिप की तरफ बढ़ रही महिलाओं को ठगने के लिए तैयार रहते हैं. ऐसा ही एक नाम है लैला राव, जो महिलाओं की कमाई कराने के नाम पर उनसे ठगी कर रही थी.
आज महिला आंत्रप्रेन्योरशिप दिवस (Women's Entrepreneurship Day) है और इस दिन हर कोई ऐसी महिलाओं की बात कर रहा है, जिन्होंने आंत्रप्रेन्योरशिप की दुनिया में एक बड़ा नाम कमाया है. ऐसी बहुत सारी महिलाएं हैं, जिन्होंने स्टार्टअप (Startup) और बिजनेस (Business) की दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल किया है. इसी बीच कुछ ऐसे भी लोग हैं जो आंत्रप्रेन्योरशिप की तरफ बढ़ रही महिलाओं को ठगने के लिए तैयार रहते हैं. ऐसा ही एक नाम है लैला राव, जो महिलाओं की कमाई कराने के नाम पर उनसे ठगी कर रही थी. Startup Scam सीरीज के तहत आज जानते हैं लैला राव की क्या कहानी है और समझते हैं कैसे महिलाएं उसके जाल में फंस जाती थीं.
पहले जान लीजिए कौन है लैला राव
यहां पर अगर आप सोच रहे हैं कि लैला राव कोई महिला हैं तो आप गलत है. जी नहीं, ये कोई पुरुष भी नहीं है. दरअसल, ये आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस का कमाल है. हालांकि, लैला राव के नाम से जिस महिला के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर घूम रही हैं, उनका नाम है स्मृति खन्ना, जो एक एक्टर और इनफ्लुंशर हैं. बता दें कि यह स्कैम सिर्फ लैला राव नाम से ही नहीं, बल्कि सूरज शर्मा और आमिर नाम से भी चल रहा है. अभी भी सोशल मीडिया या यूं कहें कि टेलिग्राम पर ये ठक एक्टिव हैं.
कैसे किया जा रहा है ये स्कैम?
इस स्कैम में स्मृति खन्ना के चेहरे का इस्तेमाल करते हुए झूठे दावे किए जा रहे हैं. लैला राव बार-बार दावा करती नजर आती है कि वह महिलाओं की मदद करती है और उन्हें पैसे कमाने का मौका देती है. 'वह वीडियो में बार-बार कहती है- मैं एक निवेशक, एक मां और एक खुश पत्नी हूं. मैं भारतीय महिलाओं की निवेश के जरिए मदद कर सकती हूं.' इसके तहत देश की तमाम महिलाओं से लैला राव पैसे मांगती है और चंद घंटों में उन पैसों पर सैकड़ों गुना रिटर्न का वादा किया जाता है. जैसे एक विज्ञापन में महज 5999 रुपये का निवेश कर के सिर्फ 3 घंटे में उसे 1 लाख रुपये में बदलने का दावा किया जा रहा था.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
लैला राव के नाम से ये ठग इसी तरह अलग-अलग प्लेटफॉर्म के जरिए महिलाओं को लुभाने की कोशिश करते हैं और उन्हें टेलिग्राम पर जुड़ने का ऑफर देते हैं. एक बार जब महिलाएं टेलिग्राम पर जुड़ती हैं तो वहां पर उन्हें तमाम तरह के ऑफर देते हुए उनसे पैसे वसूलना शुरू कर देते हैं. एक बार पैसे लेने के बाद ये ठग उन्हें एक जाल में फंसा लेते हैं. महिलाओं को बताया जाता है कि उनके पैसे कई गुना हो गए हैं और उसे खाते में ट्रांसफर करने के लिए कुछ फीसदी की फीस चुकानी होगी. यह फीस 10-15 फीसदी या उससे भी ज्यादा हो सकती है. जब किसी महिला को ये पता चलता है कि 1 लाख रुपये पाने के लिए 10-15 हजार रुपये चुकाने होंगे, तो कई लोग रिस्क लेने से नहीं चूकते. यही लोग लैला राव के नाम से चल रहे इस स्कैम का शिकार बनते हैं. तमाम मीडिया इस स्कैम की पोल खोल रही है और पुलिस भी लोगों को सचेत कर रही है.
क्यों फंस जा रहे हैं लोग इस जाल में?
लैला राव के नाम से चल रहे इस स्कैम में लोग यूं ही नहीं फंस रहे हैं. दरअसल, इस स्कैम में आर्टीफीशियल का बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है. कभी मुकेश अंबानी को इसे प्रमोट करते दिखाया जा रहा है तो कभी सदगुरु इसे प्रमोट कर रहे हैं. यह सब हो रहा है आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस की मदद से. बड़े-बड़े लोगों के कुछ वीडियो उठाकर पहले उनकी आवाज में एक अलग ही पिच तैयार की जाती है. इसके बाद उस पिच के हिसाब से लोगों की लिप्सिंग करा दी जाती है. यह सब हो रहा है आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस की मदद से. तमाम दिग्गजों के साथ लैला राव की तस्वीर को जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल किया जाता है. इन सब की वजह से महिलाएं इस स्कैम में फंस रही हैं.
सदगुरु की संस्था ने किया स्कैम अलर्ट
सदगुरु की संस्था ईशा फाउंडेशन ने इस फाइनेंशियल स्कैम को लेकर लोगों को अलर्ट किया है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा है कि सूरज शर्मा, लैला राव और आमिर के नाम से सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर सदगुरु के कई वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. इनमें दावा किया जा रहा है कि सदगुरु ने उन्हें इस फाइनेंशियल स्कीम को आगे ले जाने में मदद की है. संस्था ने कहा है कि ऐसे किसी भी फाइनेंशियल स्कैम में ना फंसें. ये साफ-साफ कहा है कि इससे सदगुरु का कोई लेना-देना नहीं है और इसके साथ ही स्कैम अलर्ट की एक तस्वीर भी पोस्ट की है.
❗️It has come to our attention that financial scams in the name of Suraj Sharma, Laila Rao and Amir are circulating on the social media platforms of Facebook, Instagram and Telegram, using Sadhguru's videos, images and cloning his voice.
— Isha Foundation (@ishafoundation) October 15, 2023
We advise you not to get involved in any… pic.twitter.com/qLM13AqDDM
इस स्कैम में एक-दो लोगों ने नहीं, बल्कि बहुत सारे लोगों ने पैसे गंवाए हैं. पैसे भी चंद हजार नहीं, बल्कि कई लोग लाखों रुपये तक गंवा चुके हैं. इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह स्कैम किस लेवल पर चल रहा है. इस स्कैम ने आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस के जरिए होने वाली ठगी का एक बड़ा पहलू लोगों के सामने रख दिया है. तो अगर आपके पास निवेश के लिए ऐसा कोई मैसेज आए तो कोई पैसा ऐसे ठगों को ना दें. वहीं अगर कोई आपसे किसी तरह की निजी जानकारी या पैसे मांगे तब तो उससे बिल्कुल दूर रहें और उसकी शिकायत पुलिस से भी करें.
यहां पढ़ें Startup Scam सीरीज की पिछली कहानियां-
03:33 PM IST