एक आंत्रप्रेन्योर ने हाल ही में ट्विटर पर अपनी स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने जीरोधा (Zerodha) के सीईओ और फाउंडर नितिन कामत (Nithin Kamath) को ईमेल भेजने के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि नितिन कामत ने उनके ईमेल का जवाब महज 10 मिनट में ही भेज दिया. नितिन कामत को ना सिर्फ एक सफल स्टार्टअप (Startup) चलाने के लिए जाना जाता है, बल्कि तमाम स्टार्टअप्स में निवेश के लिए भी जाना जाता है. इसी बीच एक स्टार्टअप ImStrong के फाउंडर Dilip Kumar ने बताया है कि कैसे नितिन कामत ने उनके स्टार्टअप में निवेश किया.

ट्विटर पर शेयर की पूरी दास्तां

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिलीप कुमार ने लिखा है कि उन्होंने नितिन कामत को एक ईमेल भेजा था. जब उस पर महज 10 मिनट के अंदर जीरोधा के फाउंडर ने जवाब दे दिया तो वह हैरान रह गए. दिलीप कुमार ने अपनी कंपनी के शुरुआती दिनों के बारे में ट्विटर पर कई सारे ट्वीट किए हैं. उन्होंने बताया कि वह फंडिंग उठाने के तरीके के बारे में कुछ नहीं जानते थे और एक दिन सोचा कि नितिन कामत से बात की जाए.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा- 'अधिकतर आंत्रप्रेन्योर किसी से मदद मांगने को कमजोरी की तरह देखते हैं. हालांकि, मेरा मानना है कि यह असल में एक सुपरपावर है.' उन्होंने कहा कि वह वेंचर कैपिटल और एंजेल निवेशकों में से किसी को भी नहीं जानते थे. वह बोले- 'मैं सिर्फ चुपके से ईमेल भेजने के बारे में जानता था. अधिकतर लोगों को उनका कोई जवाब नहीं मिलता है, लेकिन कुछ अच्छे लोग रिप्लाई करते हैं. इसलिए, मैंने नितिन कामत को एक ईमेल भेजा. मुझे उम्मीद थी कि इस पर कोई जवाब नहीं आएगा. लेकिन 10 मिनट में मुझे रिप्लाई मिल गया. सिर्फ 2 दिनं में मुझे एक इन्वेस्टमेंट का ऑफर मिल गया.'

नितिन कामत ने कैसे किया दिलीप कुमार की कंपनी में निवेश

ImStrong के फाउंडर दिलीप कुमार ने नितिन कामत के साथ की गई बातचीत के कुछ स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किए हैं. निखिल कामत और उनकी पत्नी सीमा पाटिल ने मिलकर ImStrong प्लेटफॉर्म का रिव्यू किया और फिर करीब दो दिनों के अंदर ही उनकी कंपनी में निवेश किया. दिलीप कुमार ने सभी युवा आंत्रप्रेन्योर्स को एक सलाह दी है कि आप जो कुछ भी बना रहे हैं, उसे लोगों को बताने में बिल्कुल ना शर्माएं. ग्राहकों को प्रोडक्ट के बारे में बताने से ना हिचकें. निवेशकों से निवेश जुटाने से ना हिचकें. साथ ही लोगों से फीडबैक मांगने में बिल्कुल ना घबराएं.