'हाउस ऑफ हिमालयाज' ने की Amazon India के साथ पार्टनरशिप, अब यहां के लोकल प्रोडक्ट पहुंचेंगे दूर-दूर तक
उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों का ब्रांड ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ अब अमेजन इंडिया पर भी उपलब्ध होगा. दोनों ने इसको लेकर शुक्रवार को समझौता ज्ञापन पर दस्तखत किए.
उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों का ब्रांड ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ अब अमेजन इंडिया पर भी उपलब्ध होगा. दोनों ने इसको लेकर शुक्रवार को समझौता ज्ञापन पर दस्तखत किए. इस मौके पर मौजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समझौते के बाद अमेजन इंडिया के ई-मार्केटिंग पोर्टल पर ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ की विधिवत शुरूआत भी की. उन्होंने उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों की खरीदारी भी की.
पिछले साल दिसंबर में निवेशक सम्मेलन में 'हाउस ऑफ हिमालयाज' ब्रांड की शुरूआत की गयी थी. उन्होंने कहा कि इस ब्रांड को शुरू करने का उद्देश्य प्रदेश के स्थानीय उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहुंचाना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ब्रांड में शामिल उत्पादों की प्रोसेसिंग और उत्पादन का अधिकांश कार्य स्वयं सहायता समूह के माध्यम से किया जाता है और इससे महिला स्वयं सहायता समूहों की आजीविका को मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
सचिवालय में उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों के अम्ब्रेला ब्रांड "हाउस ऑफ हिमालयाज" के उत्पाद पहाड़ी झंगोरा को E-Commerce वेबसाइट Amazon के माध्यम से क्रय किया।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 5, 2024
उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों को नई पहचान देने के उद्देश्य से इन्वेस्टर्स समिट के दौरान आदरणीय प्रधानमंत्री श्री… pic.twitter.com/2SaOaQAhTg
उन्होंने कहा कि ई-मार्केटिंग पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के स्थानीय उत्पादों की देश और दुनिया के हर क्षेत्र से ऑनलाइन खरीदारी की जा सकेगी. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के ग्राम्य विकास सचिव को निर्देश दिये कि 'हाउस ऑफ हिमालयाज' ब्रांड के विभिन्न उत्पादों को श्रेणियों में बांट कर उनकी ‘ब्रांडिंग’ की जाए.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
(भाषा से इनपुट के साथ)
10:03 AM IST