क्या होते हैं Decacorn Startup? जानिए भारत के कितने स्टार्टअप ने हासिल किया है ये मुकाम
जिस स्टार्टअप का वैल्युएशन 1 अरब डॉलर यानी ₹8200 करोड़ से ज्यादा हो जाता है, उसे यूनिकॉर्न स्टार्टअप (Unicorn Startup) कहा जाता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं Decacorn कौन से स्टार्टअप्स को कहते हैं?
जब से लोग स्टार्टअप (Startup) के बारे में जानने-सुनने लगे हैं, तब से अक्सर Unicorn का जिक्र होता है. जिस स्टार्टअप का वैल्युएशन 1 अरब डॉलर यानी ₹8200 करोड़ से ज्यादा हो जाता है, उसे यूनिकॉर्न स्टार्टअप (Unicorn Startup) कहा जाता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं Decacorn कौन से स्टार्टअप्स को कहते हैं और इनकी क्या खूबी होती है. आइए जानते हैं Decacorn के बारे में और देखते हैं भारत में ऐसे कितने स्टार्टअप हैं.
क्या होते हैं Decacorn स्टार्टअप?
डेकाकॉर्न स्टार्टअप वह होते हैं, जिनका वैल्युएशन 10 अरब डॉलर यानी करीब 83,300 करोड़ रुपये से भी अधिक हो जाता है. इस लेवल तक पहुंचने में एक स्टार्टअप को बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. सालों की मेहनत के बाद कोई स्टार्टअप इस मुकाम को हासिल कर पाता है. अब सवाल ये है कि क्या भारत का कोई स्टार्टअप इस लेवल तक पहुंच सका है?
भारत में हैं कितने Decacorn स्टार्टअप?
डेकाकॉर्न को लेकर सरकार ने कुछ आंकड़े जारी किए थे. जनवरी 2023 तक के आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में 47 कंपनियों ने डेकाकॉर्न का लेवल छुआ है. अगर भारत की बात करें तो सरकारी आंकड़ों के हिसाब से यहां कुल 5 स्टार्टअप डेकाकॉर्न बन पाए हैं. भारत के ये 5 डेकाकॉर्न स्टार्टअप Flipkart, BYJU’s, Nykaa, Swiggy और PhonePe हैं.
भारत के डेकाकॉर्न स्टार्टअप्स में किन निवेशकों ने लगाए हैं पैसे?
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
भारत के डेकाकॉर्न स्टार्टअप्स में टाइगर ग्लोबल, सॉफ्टबैंक, लाइटस्पीड, एक्सेल और पीक एक्सवी पार्टनर्स जैसे निवेशकों ने पैसे लगाए हुए हैं. वैसे तो तमाम निवेशकों ने इन डेकाकॉर्न में पैसे लगाए हैं, लेकिन ये कुछ चुनिंदा बड़े निवेशक हैं.
कितने साल में कोई स्टार्टअप बन जाता है डेकाकॉर्न?
कोई स्टार्टअप कितने साल में डेकाकॉर्न या फिर यूनिकॉर्न बनेगा, ये इस बात पर निर्भर करेगा कि वह कितनी स्पीड से बढ़ रहा है. साथ ही यह इस बात पर भी निर्भर करेगा कि वह आइडिया कितना यूनीक है और उसके कॉम्पटीशन में कोई आया या नहीं. तमाम तरह की परिस्थितियां भी काफी हद तक निर्भर करती हैं. जैसे अभी फंडिंग विंटर का दौर चल रहा है, ऐसे में यूनिकॉर्न या डेकाकॉर्न बन पाना यानी इतनी बड़ी वैल्युएशन हासिल करना आसान नहीं. दरअसल, वैल्युएशन फंडिंग राउंड से ही तय होती है और अभी फंडिंग लगभग रुक सी गई है.
05:42 PM IST