रिन्यूएबल एनर्जी के इस Startup ने जुटाए ₹500 करोड़, जानिए इन पैसों से क्या करने का है प्लान
ग्रुनर रिन्यूएबल एनर्जी (Gruner Renewable Energy) ने छह करोड़ डॉलर की फंडिंग (Startup Funding) हासिल किया है. इसका इस्तेमाल कंपनी हरित ऊर्जा क्षेत्र में उपस्थिति बढ़ाने के लिए करेगी.
ग्रुनर रिन्यूएबल एनर्जी (Gruner Renewable Energy) ने छह करोड़ डॉलर यानी करीब 500 करोड़ रुपये की फंडिंग (Startup Funding) हासिल की है. इसका इस्तेमाल कंपनी हरित ऊर्जा क्षेत्र में उपस्थिति बढ़ाने के लिए करेगी. कंपनी बयान के अनुसार, ग्रुनर रिन्यूएबल एनर्जी की देश भर में नए संपीड़ित बायोगैस (सीबीजी) संयंत्र स्थापित करने की योजना है.
उसने भारत में सीबीजी परियोजनाओं के विस्तार के लिए छह करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाए हैं. ग्रुनर रिन्यूएबल एनर्जी के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) उत्कर्ष गुप्ता ने कहा, ‘‘समान विचारधारा वाले भागीदारों द्वारा ग्रुनर में किया गया निवेश बदलाव (चक्रीय अर्थव्यवस्था तथा सतत विकास की दिशा में) को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण होगा.’’
क्या है कंपनी का प्लान?
कंपनी का प्लान है कि वह इन पैसों का इस्तेमाल करते हुए अपने ऑपरेशन को बढ़ाते हुए बाजार में अपनी मौजूदगी को बढ़ाए. इस फंड का एक बड़ा हिस्सा एडवांस रिसर्च एंड डेवलपमेंट में इस्तेमाल होगा. कंपनी का मकसद है कि बायोगैस इंडस्ट्री में एक्युरेसी को बढ़ाया जाए और साथ ही एनर्जी एफिशिएंसी को भी बेहतर किया जाए.
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
(भाषा से इनपुट के साथ)
05:41 PM IST