Employee कभी नहीं छोड़ेंगे आपकी कंपनी! करने होंगे बस ये 5 काम, Business भी दौड़ेगा रफ्तार से
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Nov 27, 2024 02:40 PM IST
किसी भी बिजनेस (Business) की सफलता में सबसे बड़ा रोल होता है उसकी टीम का. हालांकि, तमाम कंपनियों में ये देखने को मिलता ही है कि वहां से टैलेंट दूसरी कंपनियों की ओर चला जाता है. कई बार ये टैलेंट खुद से दूसरी कंपनी में जाने का फैसला करता है तो कई बार दूसरी कंपनियां ही इन टैलेंट को बेहतर ऑफर देकर बुला लेती हैं. अगर आप भी एक स्टार्टअप फाउंडर (Startup Founder) हैं और चाहते हैं कि आपकी कंपनी में कर्मचारी लंबे वक्त तक टिके रहें, तो आपको अपने कर्मचारियों के ये 5 काम करने चाहिए.
1/5
1- रिकॉग्नाइज करने का कल्चर बनाएं
जब कर्मचारियों को लगता है कि उनके काम की तारीफ की जा रही है और उन्हें तवज्जो मिल रही है, तो वह खुद को कंपनी के लिए अधिक वैल्यू वाला मानते हैं. उन्हें ये दिखता है कि उनकी मेहनत को ध्यान में रखते हुए कंपनी सम्मान दे रही है. इसके लिए एम्प्लॉई ऑफ द मंथ या कुछ तरह के दूसरे अवॉर्ड दिए जा सकते हैं. अवॉर्ड को मॉनिटरी इंसेंटिव से भी जोड़ा जा सकता है.
2/5
2- ग्रोथ और डेवलपमेंट के मौके दें
कई बार एक कर्मचारी अपनी नौकरी ये सोचकर बदलता है कि जहां पर वह काम कर रहा है वहां उसकी पर्सनल ग्रोथ नहीं हो रही. हर स्टार्टअप फाउंडर को यह बात ध्यान में रखनी चाहिए. सिर्फ कंपनी के फायदे के बारे में ही नहीं सोचना चाहिए, बल्कि ये भी सोचना चाहिए कि किस तरह कर्मचारियों की ग्रोथ हो सकती है. बता दें कि कुछ बेहतर पाने या नए चैलेंज स्वीकार करने के लिए अधिकतर कर्मचारी तैयार रहते हैं, ताकि उनकी ग्रोथ हो सके. कुछ कंपनियां तो कर्मचारियों की ग्रोथ के प्रोग्राम भी चलाती हैं. ग्रोथ के मौके मिलते रहेंगे तो कोई भी कर्मचारी जल्दी नौकरी छोड़ने की नहीं सोचेगा.
TRENDING NOW
3/5
3- वर्क लाइफ बैलेंस का रखें ध्यान
अधिकतर स्टार्टअप फाउंडर्स हर वक्त अपनी कंपनी के लिए काम करते रहते हैं. वह अपने स्टार्टअप के लिए काम करते वक्त ये नहीं देखते कि दिन है या रात या वह कितने घंटों से काम कर रहे हैं. कई फाउंडर्स ने तो एक दिन में 20-20 घंटे तक काम करने का भी दावा किया है. अगर आप भी एक फाउंडर हैं तो अपने कर्मचारियों से भी ऐसा ही करने की अपेक्षा ना करें. कर्मचारियों को उनके काम के घंटे के हिसाब से काम दें, फ्लेक्सिबल वर्किंग और हाइब्रिड वर्किंग का विकल्प भी दें. इससे कर्मचारियों को वर्क लाइफ बैलेंस करने में मदद मिलती है और वह अपनी नौकरी से अधिक संतुष्ट रहते हैं.
4/5
4- अपनी बात कहने की आजादी दें
अब वो सब पुरानी बात हो गई है, जब कंपनी के मालिक अपने कर्मचारियों से डांट-डांट कर काम करवाते थे. आज के वक्त में अगर आप सिर्फ ऑर्डर देकर अपने मन से कर्मचारियों से काम करवाना चाहेंगे, तो आपको विरोध झेलने को मिल सकता है. इसका नतीजा ये हो सकता है कि कर्मचारी नौकरी ही छोड़कर चला जाए. ऐसे में कर्मचारियों से जब भी कोई काम करने को कहें तो साथ ही उनका फीडबैक भी लें. उन्हें ये लगना चाहिए कि कंपनी में उनकी बात भी सुनी जाती है.
5/5