Loan चाहिए तो बस ये Score कर लें मजबूत, कोई बैंक नहीं पूछेगा कितना है CIBIL! गिने-चुने लोग जानते हैं ये बात
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Nov 30, 2024 05:00 PM IST
भारत में क्रेडिट स्कोर (Credit Score) की अहमियत लगातार बढ़ रही है. जब भी आप किसी बैंक के पास लोन (Personal Loan) लेने जाते हैं तो वहां आपका यही स्कोर चेक किया जाता है. एक बैंक आपके इसी स्कोर के आधार पर तय करता है कि आपको लोन देना चाहिए या नहीं. साथ ही यह भी चेक किया जाता है कि आपके लोन पर क्या ब्याज दर लगानी चाहिए. यह स्कोर कई कंपनियां मुहैया कराती हैं, लेकिन सबसे ज्यादा लोकप्रिय है सिबिल (CIBIL). यही वजह है कि कई बार लोग क्रेडिट स्कोर को सिबिल स्कोर (CIBIL Score) भी कहते हैं. आइए जानते हैं भारत में कौन-कौन सी कंपनियां क्रेडिट स्कोर मुहैया कराती हैं.
1/5
1- CIBIL (Credit Information Bureau India Limited)
CIBIL भारत की सबसे पुरानी और प्रमुख क्रेडिट रिपोर्ट देने वाली कंपनी है. CIBIL Score का नाम ही भारत में सबसे ज्यादा पहचाना जाता है. यह कंपनी आपकी क्रेडिट रिपोर्ट तैयार करती है, जो आपके लोन और क्रेडिट कार्ड के भुगतान इतिहास पर आधारित होती है. CIBIL की तरफ से दिया जाने वाला स्कोर 300 से 900 के बीच होता है.
2/5
2- Experian India
TRENDING NOW
3/5
3- Equifax India
4/5