कमाई का मौका! ₹5000 से इस हेल्थकेयर फंड में शुरू कर सकते हैं निवेश, जानिए NFO की पूरी डीटेल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Nov 27, 2024 03:36 PM IST
Mutual Fund NFO: पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड ने न्यू फंड ऑफर (New Fund Offer) पीजीआईएम इंडिया हेल्थकेयर फंड (PGIM India Healthcare Fund) पेश किया है. यह हेल्थकेयर और फार्मास्युटिकल कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज में निवेश करने वाली एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है. इस फंड के लिए बेंचमार्क बीएसई हेल्थकेयर टीआरआई (BSE Healthcare TRI) है.
1/5
3 दिसंबर तक निवेश का मौका
2/5
स्कीम का कहां होगा निवेश
यह स्कीम फार्मास्युटिकल और हेल्थकेयर कंपनियों के शेयरों में कम से कम 80%, अन्य इक्विटी, डेट और मनी मार्केट में 20% तक, आरईआईटी और इनविट्स में 10% तक और ओवरसीज ईटीएफ सहित फॉरेन सिक्योरिटीज में 20% तक निवेश करेगी. यह फंड हेल्थकेयर इंडस्ट्रीज के भीतर हेल्थकेयर सर्विसेज और हेल्थकेयर मैन्युफैक्चरिंग सहित अलग-अलग क्षेत्रों में निवेश करने पर विचार कर सकता है. हेल्थकेयर सर्विसेज में फार्मेसी, डायग्नोस्टिक्स, अस्पताल और हेल्थ इंश्योरेंस शामिल हैं. हेल्थकेयर मैन्युफैक्चरिंग में CRAMS (कांट्रैक्ट रिसर्च और मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज), मेडिकल डिवाइसेज, स्पेशिएलिटी केमिकल्स, फॉर्मूलेशन और एपीआई (एक्टिव फार्मास्युटिकल इनग्रेडिएंट) शामिल हैं.
TRENDING NOW
3/5
कितना कर सकते हैं निवेश
इनीशियल परचेज/स्विच-इन : न्यूनतम 5,000 रुपये और इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. एडिशनल परचेज- न्यूनतम 1,000 रुपये और इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कर सकते हैं. रिडेम्पशन : 1,000 रुपये और 1 रुपये के मल्टीपल में या अकाउंट बैलेंस जो भी कम हो. कम से कम 5 किस्त और हर किस्त के लिए कम से कम 1,000 रुपये की राशि और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में एसआईपी (SIP) कर सकते हैं.
4/5
एग्जिट लोड
लम्प सम/स्विच-इन/ सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) और सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान (STP) के माध्यम से यूनिट की प्रत्येक खरीद के लिए यूनिट्स के आवंटन की तारीख से 90 दिनों के भीतर 0.50%, यूनिट्स के आवंटन की तारीख से 90 दिनों के बाद जीरो और पूरा एग्जिट लोड (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स का नेट), अगर कोई हो, योजना में जमा किया जाएगा.
5/5