मुफ्त में पानी 'बेचकर' तगड़ा मुनाफा कमा रही ये कंपनी, जानिए क्या है ये यूनीक बिजनेस मॉडल, कैसे हो रही कमाई
ऑस्टिन का एक स्टार्टअप FreeWater अपने यूनीक बिजनेस मॉडल (Business Model) की वजह से काफी चर्चा में है. यह स्टार्टअप (Startup) मुफ्त में लोगों को पानी मुहैया कराता है और साथ ही कमाई भी करता है. अब एक बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर ये कैसे बिजनेस मॉडल है?
ऑस्टिन का एक स्टार्टअप FreeWater अपने यूनीक बिजनेस मॉडल (Business Model) की वजह से काफी चर्चा में है. यह स्टार्टअप (Startup) मुफ्त में लोगों को पानी मुहैया कराता है और साथ ही कमाई भी करता है. अब एक बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर ये कैसे बिजनेस मॉडल है, जिसमें मुफ्त में सामान बांटकर कोई कंपनी पैसे कमा रही है. सवाल ये भी है कि आखिर जब पानी मुफ्त में ही बांटा जा रहा है तो कमाई कहां से हो रही है? आखिर कौन है जो इस कंपनी को पैसे दे रहा है? आइए समझते हैं इस कंपनी के बिजनेस मॉडल को.
क्या है कंपनी का बिजनेस मॉडल?
कंपनी का बिजनेस मॉडल बहुत ही यूनीक है. ये कंपनी भले ही पानी मुफ्त में दे रही है, लेकिन पानी की बोतल पर विज्ञापन प्रिंट करती है. जिन कंपनियों के विज्ञापन पानी की बोतलों पर प्रिंट किए जाते हैं, उन्हीं से ये कंपनी पैसे कमाती है. इस कंपनी के बिजनेस मॉडल में एक और यूनीक चीज ये है कि वह पानी की बोतल पर जो विज्ञापन करती है, वह इंटरेक्टिव होते हैं. हर बोतल पर एक क्यूआर कोड होता है, जिसे स्कैन करने से ग्राहकों को कई तरह के फायदे मिलते हैं, जैसे कूपन, वीडियो और अन्य तरह के डिजिटल कंटेंट.
प्लास्टिक की बोतलों का नहीं होता इस्तेमाल
यह कंपनी प्रदूषण पर लगाम लगाने की दिशा में भी काम कर रही है. कंपनी प्लास्टिक की बोतलों में पानी मुहैया नहीं कराती है. कंपनी की तरफ से यह मुफ्त में दिया जाने वाला पानी या तो कागज के लीकप्रूफ पैकेजिंग वाले बॉक्स में दिया जाता है, या फिर एल्युमिनियम की बोतलों में लोगों को बांटा जाता है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
परोपकारी कामों में भी करते हैं पैसे खर्च
विज्ञापन से कंपनी को जो कमाई होती है, उसकी मदद से FreeWater कंपनी लोगों को मुफ्त में पानी मुहैया करवा पाती है. कंपनी अपनी कमाई का एक हिस्सा परपकारी काम में भी खर्च कर रही है. कंपनी अपनी कमाई का 10 फीसदी हिस्सा अंडरप्रिविलेज्ड कम्युनिटीज़ के लिए पानी के कुएं खोदने पर खर्च करती है, जिससे उनकी जिंदगी में भी बदलाव आ सके.
सोशल मीडिया पर कंपनी है लोकप्रिय
फ्रीवॉटर की रणनीति इसके प्रोडक्ट से कहीं आगे की है. यह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है, जैसे टिकटॉक, इंस्टाग्राम, जहां से कंपनी को तगड़ा ट्रैक्शन मिलता है और ब्रांड्स से इंस्ट्रेस्ट भी मिलता है. निवेशक भी लोकप्रियता को देखते हुए इस ब्रांड में निवेश करने में खुशी जताते हैं. इससे ना केवल कंपनी के प्रोडक्ट की मार्केटिंग हो रही है, बल्कि कंपनी का चैरिटेबल मिशन भी पूरा हो रहा है.
फ्री वेंडिंग मशीनें लाने का है प्लान
FreeWater के फाउंडर Josh Cliffords हैं, जो इस यूनीक बिजनेस मॉडल पर काम कर रहे हैं. यह मॉडल तमाम ब्रांड्स को उनके टारगेट ऑडिएंस तक पहुंचने में मदद कर रहा है. आने वाले दिनों में कंपनी का प्लान फ्री वेंडिंग मशीनें लाने का है, जिससे कंपनी के डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल को और मदद मिलेगी. यह वेंडिंग मशीन हर रोज लोगों को एक सीमित संख्या में ड्रिंक और स्नैक्स ऑफर करेगी. हर वेंडिंग मशीन से सालाना 10 हजार से 36 हजार डॉलर तक चैरिटी में जा सकते हैं, जिससे कंपनी के सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी के कमिटमेंट को मजबूती मिलेगी.
03:58 PM IST