'मिशन फिल्म सिटी' लेकर मुंबई में योगी, जानिए किन हस्तियों से की मुलाकात
Uttar Pradesh Mein Film City प्रोजेक्ट में तेजी लाने के लिए CM Yogi aadityanath ने बुधवार को बड़े बॉलीवुड कलाकारों और फिल्मकारों से मुलाकात की.
Uttar Pradesh Mein Film City प्रोजेक्ट में तेजी लाने के लिए CM Yogi aadityanath ने बुधवार को बड़े बॉलीवुड कलाकारों और फिल्मकारों से मुलाकात की. इनमें बोनी कपूर, आनंद पंडित, सुभाष घई जैसे दिग्गज CM से मिले. इस दौरान UP mein Filmcity प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा हुई. CM ने बताया कि Jewar एयरपोर्ट से 6 km दूर 1000 एकड़ में फिल्म सिटी (Film City) का निर्माण हो रहा है.
बता दें कि CM योगी आदित्यनाथ से मंगलवार को बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने मुलाकात की थी. मंगलवार को दोनों के बीच बैठक हुई. इसमें अक्षय कुमार ने अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में CM योगी को बताया. अक्षय कुमार ने राम-सेतु फिल्म (Ram Setu film) के बारे में बताया तो CM योगी ने उन्हें अयोध्या (Ayodhya) में शूटिंग के लिए निमंत्रण दे दिया. इसके बाद CM योगी की सिंगर कैलाश खेर से भी मुलाकात हुई.
UP Sarkar hume incentive deti hai : Boney
बोनी कपूर ने Zeenews से फोन पर बातचीत में कहा कि हमें UP में इनवाइट किया गया है. CM से हमारी मुलाकात हुई और बहुत अच्छे से बात हुई. यह एक मीटिंग थी. जो हम सोच रहे हैं जो हमारा पॉइंट ऑफ व्यू है, वह हमने योगीजी के सामने रखा. बोनी कपूर ने कहा कि यूपी में मेरी कई फिल्मों की शूटिंग हुई है-तेवर, मॉम, मैदान की अधिकतर शूटिंग उत्तर प्रदेश में हुई है. यूपी सरकार इंसेंटिव देती है, जिससे कई एडवांटेज मिलते हैं. जल्द ही नई फिल्म की शूटिंग शुरू करूंगा. यूपी फिल्मसिटी बनाने को लेकर की जा रही आपत्ति पर बोनी कपूर ने कहा-मैं लीडर नही फिल्मकार हूं और इस मुद्दे पर कोई कमेंट नहीं करना चाहता है.
Akshay-Yogi mulaqat
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सामाजिक संदेश के साथ फिल्में बनाने की अक्षय के प्रयासों की सराहना की. वहीं अभिनेता ने भी उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की भी प्रशंसा की. उन्होंने CM को बताया कि उन्होंने राज्य में कई फिल्मों की शूटिंग की है. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अभिनेता को उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी स्थापित करने के प्रस्ताव के बारे में भी बताया.
UP mein banegi Filmcity
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सितंबर में नोएडा में फिल्म सिटी स्थापित करने की एक महत्वाकांक्षी योजना का अनावरण किया था और फिल्म बिरादरी को फिल्म निर्माण के लिए राज्य में आने के लिए एक खुली पेशकश की थी.
इन दिग्गजों से हुई मुलाकात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ होने वाली बैठक में सुभाष घई, बोनी कपूर, राजकुमार संतोषी, सुधीर मिश्रा, रमेश सिप्पी, तिग्मांशु धूलिया, मधुर भंडारकर, उमेश शुक्ला, टी-सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार, पेन स्टूडियो के जयंतीलाल गडा और निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर सहित कई फिल्म निर्माता शामिल हुए.
मुख्यमंत्री ने रचा इतिहास
इससे पहले दिन में उत्तर प्रदेश के लखनऊ नगर निगम के म्युनिसिपल बॉन्ड की बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टिंग हो गई. उत्तर भारत के किसी नगर निगम द्वारा पहली बार किए गए इस प्रयास को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक नए युग की शुरुआत बताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आबादी के लिहाज देश का सबसे बड़ा प्रदेश और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का राज्य उत्तर प्रदेश अपने नागरिकों को हर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में सतत काम कर रहा है.