जारी हुआ ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ का पहला पोस्टर, फरहान अख्तर ने की इमोशनल पोस्ट
Sharmaji Namkeen: ऋषि कपूर की 69वीं जयंती पर फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया.
यह डायरेक्टर के तौर पर हितेश भाटिया की पहली फिल्म है. (फोटो: फरहान अख्तर इंस्टाग्राम अकाउंट)
यह डायरेक्टर के तौर पर हितेश भाटिया की पहली फिल्म है. (फोटो: फरहान अख्तर इंस्टाग्राम अकाउंट)
Sharmaji Namkeen: यह तस्वीर आपको इमोशनल कर देगी. इसे देखकर पुराने दिनों की यादें फिर ताजा हो जाएंगी. यह तस्वीर है दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की. उनकी आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ का पहला पोस्टर आज (04 सितंबर, 2021) जारी किया गया. प्रोड्यूसर्स ने ऋषि कपूर की 69वीं जयंती पर इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया. ‘शर्माजी नमकीन’ का प्रोडक्शन फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट ने फिल्म प्रोड्यूसर्स हनी त्रेहान और अभिषेक चौबे की मैकगफिन पिक्चर्स के साथ किया है.
ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म
दो साल तक ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर) से लंबी जंग के बाद 30 अप्रैल 2020 को 67 साल की उम्र में निधन हो गया था. साउथ मुंबई में HN रिलायंस अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली थी. फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया. जिसमें कपूर ने ऐनक लगा रखी है, स्वेटर और मफलर पहन रखा है और उनके एक हाथ में सूटकेस है. टीम ने अपने बयान में कहा कि ‘‘हमें एक बहुत खास फिल्म शर्माजी नमकीन का पोस्टर जारी करते हुए गर्व हो रहा है जिसमें हिंदी फिल्म उद्योग के मशहूर अभिनेताओं में से एक श्री ऋषि कपूर ने अभिनय किया जिनके अद्वितीय काम और शानदार करियर को हम हमेशा संजो कर रखेंगे.’’
We are proud to present, the poster of a very special film - #SharmajiNamkeen@chintskap @SirPareshRawal @thisisnothitesh @HoneyTrehan #AbhishekChaubey @vishalrr @J10Kassim @ritesh_sid @MacguffinP @excelmovies pic.twitter.com/u3pzGwtPj5
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) September 4, 2021
इमोशनल हुए फरहान अख्तर
वहीं फरहान अख्तर ने लिखा कि, हमें इसका पोस्टर रिलीज करते हुए गर्व हो रहा है. यह उनके प्रति प्यार, सम्मान और उन्हें याद करने का जरिया है. यह उनके लाखों प्रशंसकों के लिए एक तोहफा है. वहीं उन्होंने एक्टर परेश रावल को भी धन्यवाद दिया. परेश रावल ने इस फिल्म में ऋषि कपूर की ही ज्यादा उम्र वाली भूमिका पूरी की है. फिल्म की कहानी 60 साल की उम्र के एक प्यारे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है. इसका प्रोडक्शन एक्सेल एंटरटेनमेंट और MacGuffin पिक्चर्स ने किया है. यह डायरेक्टर के तौर पर हितेश भाटिया की पहली फिल्म है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live यहां देखें
05:10 PM IST